- Hindi News
- बालीवुड
- 27 साल बाद CID से ACP प्रद्युमन की विदाई, शो में अब नहीं दिखेंगे
27 साल बाद CID से ACP प्रद्युमन की विदाई, शो में अब नहीं दिखेंगे
Bollywood NEWS

खबर है कि जल्द ही CID से शिवाजी साटम के किरदार ACP प्रद्यूमन की मौत होने जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि सीरियल से उनके किरदार की विदाई होने वाली है. और इस बार ये किरदार हमेशा के लिए शो से बाहर जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है शिवाजी साटम शो छोड़ रहे हैं
टीवी के सबसे चर्चित शोज में से एक CID के ACP प्रद्यूमन को कौन नहीं जानता. ये एक ऐसा किरदार है, जो काफी वक्त से इस शो की जान हैं. ACP के किरदार में एक्टर शिवाजी साटम को देखना CID शो की पहचान है. बिना उनके किरदार के इस शो की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इस शो का नया सीजन हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. लेकिन अब CID और ACP प्रद्युमन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
जल्द ही CID से शिवाजी साटम के किरदार ACP प्रद्यूमन की मौत होने जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि सीरियल से उनके किरदार की विदाई होने वाली है. और इस बार ये किरदार हमेशा के लिए शो से बाहर जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है शिवाजी साटम शो छोड़ रहे हैं, इसलिए उनके किरदार को खत्म करने की प्लानिंग है.
कैसे मारे जाएंगे ACP प्रद्यूमन?
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, शो में खुंखार आतंकवादी का रोल निभाने वाले एक्टर तिगमांशू धुलिया का किरदार बारबुसा एक ऐसा बॉम्ब ब्लास्ट प्लान करेगा, जिससे सीआईडी के बाकी मेम्बर्स तो बच जाएंगे, लेकिन ACP प्रद्यूमन फंस जाएंगे और उनकी मौत हो जाएगी. खबरों की मानें तो ये एपिसोड शूट कर लिया गया है और थोड़े दिन में इसे एयर भी किया जाएगा. अभी बहुत ज्यादा डीटेल्स रिवील नहीं की गई हैं, क्योंकि मेकर्स चाहते हैं कि ये फैंस के लिए एक शॉक की तरह हो.
पहले भी कई बार मारे गए हैं किरदार
हालांकि, एक बात ये भी है कि ये पहली बार नहीं होगा, जब किसी सीआईडी किरदार की मौत को शो में दिखाया जाए. इससे पहले भी कई किरदारों को इसी तरह से मारा जाता रहा है, लेकिन बाद में वो वापस आ जाते हैं. एसीपी के किरदार की शो में वापसी होगी या फिर नहीं ये तो इसी बात पर डिपेंड करेगा कि इस ट्रैक के ऑन एयर होने के बाद फैंस इसे कैसा रिस्पॉन्स देते हैं.