टाइगर से हार गया सिकंदर! एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर खेल हुआ खत्म, सातवें दिन कमाए बस मुट्ठीभर पैसे

Bollywood NEWS

सलमान खान की 'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते का सफर पूरा हो गया है. एक हफ्ते के अंदर ये फिल्म भारत में 100 करोड़ तक नहीं कमा पाई है. वीकेंड पर भी 'सिकंदर' ठंडी साबित हुई है. चलिए जानते हैं कि 'सिकंदर' ने रिलीज के सातवें दिन कितने करोड़ की कमाई की है.

‘सिकंदर’ हार गया…1000 करोड़ की उम्मीद अब पूरी तरह से टूट गई. किसी फिल्म को हिट और फ्लॉप उसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े बनाते हैं. सलमान खान और रश्मिका मंदना स्टारर ‘सिकंदर’ की रिलीज का एक हफ्ता पूरा हो चुका है और फिल्म की कमाई देखकर मेकर्स पूरी तरह से निराश हो चुके हैं. वीकेंड के आंकड़े देखने के बाद मेकर्स की बची-कुची उम्मीद भी चकनाचूर हो गई है. एआर मुरुगादॉस ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. चलिए जानते हैं कि ‘सिकंदर’ ने रिलीज के सातवें दिन कितने करोड़ कमाए हैं.

‘सिकंदर’ से यूं तो अब कोई आस बाकी नहीं रही है. दर्शकों से इस फिल्म को खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. लेकिन सलमान ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी. उन्होंने एक साल तक सिर्फ इसी फिल्म पर फोकस रखा था. उन्होंने तो साल 2024 में ‘सिकंदर’ की खातिर अपनी कोई फिल्म तक रिलीज नहीं की थी. कहा जा रहा था कि ‘सिकंदर’ में सलमान का एक्शन ऐसा होगा जो अभी तक देखा नहीं गया होगा, लेकिन दर्शकों को कुछ खास नया नजर नहीं आया.

एक हफ्ते में नहीं छू पाए 100 करोड़ का आंकड़ा

खैर, बात करते हैं ‘सिकंदर’ के कलेक्शन की. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और रश्मिका की फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.75* करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म अब भारत में 100 करोड़ से कुछ दूर बाकी है. भारत में ‘सिकंदर’ का टोटल कलेक्शन अब 97.50 करोड़ हो चुका है. वहीं मेकर्स के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने दुनिया भर में 150 करोड़ का आंकड़ा पीछे छोड़ दिया है.

टाइगर से हार गया सिकंदर!

‘सिकंदर’ से पहले सलमान खान की सॉलो रिलीज फिल्म साल 2023 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ थी. ‘टाइगर 3’ से भी सलमान खान को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये फिल्म भी वो कमाल नहीं दिखा पाई थी, जिसकी उम्मीद भाईजान को थी. फिल्म भले ही सुपरहिट थी, लेकिन सलमान कुछ खास खुश नहीं थे. ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के सातवें दिन 22.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. इन आंकड़ों के सामने तो सिकंदर टिक भी नहीं पा रही है.

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, कन्या भोज के लिए घर से निकली थी लड़की

नवमी के दिन घर से कन्या भोज में शामिल होने की बात कहकर बच्ची घर से गई थी.
छत्तीसगढ़  टॉप न्यूज़ 
कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, कन्या भोज के लिए घर से निकली थी लड़की

पिता बना बेटे का हत्यारा, वारदात के बाद की खुदकुशी

नशेड़ी पिता ने बेटे को पटक पटककर मौत के घाट उतारा.
छत्तीसगढ़ 
पिता बना बेटे का हत्यारा, वारदात के बाद की खुदकुशी

सुकन्या समृद्धि योजना से बनाएं बेटियों का भविष्य, बेटों के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश की खास स्कीम

अगर आपका बेटा छोटा है तो आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ 
सुकन्या समृद्धि योजना से बनाएं बेटियों का भविष्य, बेटों के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश की खास स्कीम

पीने के गंदे पानी के लिए रोज तय करते हैं मीलों का सफर, जल संकट से जुझ रहे बड़वानी के गांव

गर्मी शुरू होते ही बड़वानी के कई गांव में पानी की किल्लत हो गई है. उन्हें पानी के लिए मीलों...
मध्य प्रदेश 
पीने के गंदे पानी के लिए रोज तय करते हैं मीलों का सफर, जल संकट से जुझ रहे बड़वानी के गांव
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software