- Hindi News
- बालीवुड
- एक्टिंग में रहे फ्लॉप तो बन गए फिल्म निर्माता, इस फैसले से चमकी किस्मत, मिला नेशनल अवार्ड
एक्टिंग में रहे फ्लॉप तो बन गए फिल्म निर्माता, इस फैसले से चमकी किस्मत, मिला नेशनल अवार्ड
Bollywood NEWS

बॉलिवुड एक्टर से फिल्म निर्माता बने संजय सूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार हैं, जिनके पिता की 90 के दशक में आतंकी हमले में जान चली गई थी। 1999 में 'प्यार में कभी कभी' फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखाने वाले संजय आज एक नेशनल हीरो हैं।
अभिनेता और निर्माता संजय सूरी कभी एक मशहूर स्क्वैश खिलाड़ी थे, जिनका शोबिज में आने का सपना नहीं था। लेकिन, उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह स्टार बन गए। संजय सूरी का फिल्मी करियर बहुत ही अलग रहा है बिल्कुल उनकी पर्सनल लाइफ के जैसा था। बॉलीवुड एक्टर संजय सूरी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वो 6 अप्रैल को 54 साल के हो जाएंगे। संजय उन बॉलीवुड एक्टर में से एक हैं जिन्हें फिल्मी दुनिया में कोई खास पहचान नहीं मिली, लेकिन अपने दमपर देश-दुनिया के लिए बहुत कुछ किया है।बेहतरीन एक्टिंग स्किल के बावजूद इंडस्ट्री में उन्हें वो मुकाम नहीं मिला, जिसकी उन्हें चाह थी।
मॉडलिंग में हिट तो एक्टिंग में रहे फ्लॉप
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जन्में एक्टर संजय सूरी एक कश्मीरी पंडित हैं और खुद बात यह थी कि उनके पिता की जान आतंकवादियों ने ले ली थी। यहां तक कि उनके परिवार को वहां से मजबूरी में माइग्रेट होना पड़ा था, जिसके बाद वो दिल्ली शिफ्ट हो गए। संजय सूरी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 'प्यार में कभी-कभी' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसमें उनेक साथ दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की बेटी रिंकी खन्ना और डिनो मरिया भी थे। उनकी डेब्यू मूवी फ्लॉप रही, लेकिन उनका काम दर्शकों को खूब पसंद आया। इसके बाद वह 'दामन', 'फिलहाल', 'दिल विल प्यार व्यार' जैसी फिल्मों में नजर आए। फिल्मों में सफलता न मिलने के बाद संजय सूरी ने फिल्म निर्माता बनाने का फैसला किया था।
फिल्म निर्माता बन जीता नेशनल अवार्ड
संजय सूरी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'आई एम' को नेशनल फिल्म अवार्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। उनका एक्टर से फिल्म मेकर बनाने का फैसला सही साबित हुआ और फिल्म निर्माता बन छा गए। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अंबिका से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं।