- Hindi News
- बालीवुड
- पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के फिल्म निर्माता: बोले- ‘उन्हें कश्मीर चाहिए, हमें उनका सिर’, ‘हिंदुओं को
पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के फिल्म निर्माता: बोले- ‘उन्हें कश्मीर चाहिए, हमें उनका सिर’, ‘हिंदुओं को बनाया गया निशाना’
Bollywod

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर में आक्रोश फैला दिया है। इस जघन्य हमले पर फिल्म जगत के कई नामचीन हस्तियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर से लेकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और निर्माता अभिषेक अग्रवाल तक, सभी ने इस घटना की निंदा करते हुए कट्टरपंथ और आतंक के खिलाफ कड़ी बात कही है।
"उन्हें कश्मीर चाहिए, हमें उनका सिर": आदित्य धर
फिल्म उरी के निर्देशक आदित्य धर ने अपने बयान में तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “उन्हें कश्मीर चाहिए, हमें उनका सिर।” यह बयान सीधे तौर पर उन आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ है जो बार-बार घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हमले में पाकिस्तानी आतंकियों की संलिप्तता भी सामने आई है।
विवेक अग्निहोत्री का भावुक संदेश: “सिनेमा मेरा विरोध है”
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखते हुए कहा कि सांप्रदायिक हिंसा सिर्फ लाशें नहीं छोड़ती, बल्कि पीढ़ियों तक चलने वाला खालीपन पैदा कर जाती है। उन्होंने लिखा, “ये धार्मिक कट्टरपंथ की वह कीमत है, जहां आस्था हथियार बन जाती है और मतभेद मौत की सजा।”
विवेक ने आगे कहा कि उनकी फिल्में केवल कहानियां नहीं हैं, बल्कि एक दर्पण हैं जो समाज को वह दिखाती हैं जिसे देखने से लोग कतराते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई मनोरंजन नहीं, बल्कि शोक और स्मृति का रूप है।
अभिषेक अग्रवाल बोले- "हिंदुओं को निशाना बनाया गया"
फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने इस हमले को हिंदुओं के खिलाफ एक लक्षित हमला बताया। उन्होंने कहा कि हमले में पर्यटकों से जबरन अपनी पैंट की जिप खोलने को कहा गया ताकि उनके धर्म की पहचान की जा सके। अगर सामने वाला हिंदू निकला, तो उसे गोली मार दी गई।
उन्होंने इसे 1990 के दशक में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की पुनरावृत्ति करार दिया। अभिषेक ने कहा, “हम ‘द दिल्ली फाइल्स – द बंगाल चैप्टर’ के ज़रिए देश के सामने इस तरह की घटनाओं के पीछे के पैटर्न को उजागर करेंगे।”
“हम सच दिखाते हैं, लोग उसे झूठ कहते हैं”
अभिषेक ने आगे कहा कि चाहे बात मुर्शिदाबाद की हो, जहां सैकड़ों हिंदू परिवारों को पलायन करना पड़ा, या फिर कश्मीर की, कहानी एक जैसी है। “हम जब इन घटनाओं को फिल्म के जरिए दिखाते हैं, तो लोग हमें झूठा ठहराते हैं, लेकिन सच सबके सामने है,” उन्होंने जोड़ा।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V