- Hindi News
- बालीवुड
- हेमा मालिनी को इस बॉलीवुड विलेन से लगता था डर, इंडियन आइडल के सेट पर किया खुलासा
हेमा मालिनी को इस बॉलीवुड विलेन से लगता था डर, इंडियन आइडल के सेट पर किया खुलासा
Bollywood NEWS

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और ढेरों यादगार किरदार निभाए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब वो एक मशहूर फिल्मी विलेन के सामने सीन करने में भी कंफर्टेबल नहीं होती थीं? इस राज़ से खुद हेमा ने परदा उठाया था एक रियलिटी शो के सेट पर।
इंडियन आइडल के मंच पर हेमा ने किया खुलासा
‘इंडियन आइडल’ शो में बतौर गेस्ट पहुंची हेमा मालिनी ने अपनी फिल्मों से जुड़े कई रोचक किस्से साझा किए। जब शो के होस्ट आदित्य नारायण ने उनसे पूछा कि ऐसा कौन सा विलेन था जिससे वो वाकई डरती थीं, तो हेमा ने बिना झिझक जवाब दिया – प्रेम चोपड़ा।
😨 “वो हीरो बनकर भी विलेन लगते थे” – हेमा मालिनी
हेमा ने बताया कि फिल्म 'राजा जानी' की शूटिंग के दौरान जयपुर में एक गाने की शूटिंग हो रही थी, जिसमें उन्हें प्रेम चोपड़ा के साथ परफॉर्म करना था। हेमा ने कहा:
“गाना बहुत मजेदार था और प्रेम जी उस सीन में हीरो की तरह एक्टिंग कर रहे थे, लेकिन मुझे उनसे सच में डर लग रहा था क्योंकि वो हमेशा विलेन के रोल में ही दिखते थे।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि शूटिंग के दौरान धरम जी (धर्मेन्द्र) भी लगातार उन्हें लेकर चिढ़ते रहते थे और मज़ाक में बोलते थे – “क्या कर रहा है ये?” क्योंकि धर्मेन्द्र नहीं चाहते थे कि कोई और हेमा के ज्यादा करीब आए।
🎞️ हेमा और प्रेम चोपड़ा की हिट फिल्मों की लिस्ट
हेमा मालिनी और प्रेम चोपड़ा ने 70s और 80s में कई फिल्मों में साथ काम किया। इनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं:
-
‘त्रिशूल’
-
‘नसीब’
-
‘क्रांति’
-
‘अंधा कानून’
-
‘आस-पास’
-
‘अलीबाबा 40 चोर’
इन फिल्मों में प्रेम चोपड़ा ने अपनी दमदार निगेटिव एक्टिंग से ऐसा प्रभाव छोड़ा कि कई बार स्क्रीन पर उनके साथ एक्टिंग करना भी आसान नहीं था।
💫 हेमा मालिनी – आज भी हैं फैंस की ड्रीम गर्ल
1968 में 'सपनों के सौदागर' से करियर की शुरुआत करने वाली हेमा मालिनी ने 'शोले', 'सीता और गीता', 'चरस', 'सत्ते पे सत्ता' जैसी फिल्मों से खुद को बॉलीवुड की आइकॉनिक अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया। राजनीति में सक्रिय होने के बावजूद आज भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और वो रियलिटी शोज़ में लगातार अपने अनुभव साझा करती रहती हैं।