- Hindi News
- बालीवुड
- Indian Idol Winner: चमचमाती गाड़ी, 25 लाख रुपये और फॉरेन शो, इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीतने के बाद चमकी
Indian Idol Winner: चमचमाती गाड़ी, 25 लाख रुपये और फॉरेन शो, इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीतने के बाद चमकी मानुषी की किस्मत
Bollywood NEWS

इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी मानुषी घोष ने जीत ली है. इंडियन आइडल जीतने के बाद कोलकाता की सिंगर मानुषी घोष की किस्मत पूरी तरह से बदल गई है. चमचमाती ट्रॉफी के साथ इंडियन आइडल की विनर बनीं मानुषी को आइडल की मेकर्स की तरफ से बहुत कुछ मिला है.
सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ का खिताब कोलकाता की सुरीली गायिका मानुषी घोष ने अपने नाम कर लिया है. अपनी गायकी के दम पर पूरे सीजन दर्शकों और जजों का दिल जीतने वाली मानुषी की किस्मत इस जीत के साथ पूरी तरह से बदल गई है. चमचमाती ट्रॉफी के साथ ‘इंडियन आइडल’ की विजेता बनीं मानुषी को शो के निर्माताओं की ओर से कई शानदार पुरस्कार मिले हैं, जो उनके संगीत के सफर को एक नई उड़ान देंगे.
25 लाख रुपये इनाम की राशि
मानुषी घोष को ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की भारी नकद राशि मिली है. ये राशि निश्चित रूप से उनकी और उनके परिवार की किस्मत बदलने वाली है. हालांकि टीवी9 हिंदी डिजिटल से की खास बातचीत में मानुषी ने कहा था कि जीती हुई रकम से एक बड़ा हिस्सा वो संगीत पर ही खर्च करेंगी.
विदेश में परफॉर्म करेंगी
सिर्फ 25 लाख ही नहीं इंडियन आइडल के मंच ने मानुषी को विदेश जाने का मौका भी दिया है. जी हां, इस मंच ने उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय पहचान भी दिलाई है. सोनी म्यूजिक के तहत विदेश में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट में मानुषी और इंडियन आइडल के टॉप 5 कंटेस्टेंट लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. इस टूर को लेकर मानुषी बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वो हमेशा से यूरोप जाना चाहती थीं और अब आइडल की वजह से उन्हें ये शानदार मौका मिलने वाला है.
शानदार सेडान कार
ट्रॉफी, 25 लाख रुपये और विदेश के टिकट के साथ इंडियन आइडल की विनर बनीं मानुषी को शो के प्रमुख स्पॉन्सर की तरफ से एक शानदार कार भी मिली है. फिलहाल मानुषी को ड्राइविंग तो नहीं आती. लेकिन वो जल्द ड्राइविंग सीखेंगी. मानुषी ने अपने साथी 5 कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर आइडल की ट्रॉफी अपने नाम की है. आइडल का विनर कौन होगा? इसका फैसला जनता के वोटों के जरिए किया गया.