- Hindi News
- बालीवुड
- रिलीज से पहले 'केसरी चैप्टर 2' की टीम ने टेका मत्था, गोल्डन टेंपल में मांगा सफलता का आशीर्वाद
रिलीज से पहले 'केसरी चैप्टर 2' की टीम ने टेका मत्था, गोल्डन टेंपल में मांगा सफलता का आशीर्वाद
Bollywood NEWS

आगामी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज से पहले इसकी स्टारकास्ट ने पवित्र श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में हाजिरी लगाई और वाहेगुरु का आशीर्वाद लिया।
अभिनेता अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे इस खास मौके पर गुरुद्वारे में पूरी श्रद्धा और सादगी के साथ नतमस्तक हुए।
इस पावन क्षण की एक तस्वीर अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा –
🕊️ "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह ✨ 'केसरी चैप्टर 2'"
इस तस्वीर में आर. माधवन सफेद कुर्ते में, अनन्या पांडे हल्के गुलाबी सूट में और अक्षय कुमार नीले कुर्ते में हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं।
18 अप्रैल को रिलीज होगी 'केसरी चैप्टर 2'
फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यह ऐतिहासिक फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
इसमें अक्षय कुमार स्वतंत्रता सेनानी और न्यायप्रिय वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ सच्चाई और न्याय की लड़ाई लड़ी थी।
फिल्म में आर. माधवन ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले के किरदार में दिखेंगे, वहीं अनन्या पांडे एक युवा वकील दिलरीत गिल की भूमिका निभा रही हैं जो सच्चाई की इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाती है।
इसके साथ ही रेजिना कैसंड्रा सी. शंकरन नायर की पत्नी पलात कुन्हिमालु अम्मा के किरदार में नजर आएंगी।
सच्ची घटना पर आधारित है कहानी
'केसरी चैप्टर 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उस दौर की कहानी है जब कुछ लोगों ने अपने हौसले और हिम्मत से इतिहास में बदलाव लाने की ठानी थी। जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद सी. शंकरन नायर का अदालत में ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ खड़ा होना, आज भी प्रेरणा देता है।