- Hindi News
- बालीवुड
- वीकेंड पर दूसरी औरत संग बिताते थे रातें, मोबाइल बिल से खुला राज! फेमस टीवी एक्टर को पत्नी ने पकड़ा र...
वीकेंड पर दूसरी औरत संग बिताते थे रातें, मोबाइल बिल से खुला राज! फेमस टीवी एक्टर को पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथ
Bollywood NEWS

टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अनूप सोनी की प्रोफेशनल जिंदगी जितनी सफल रही है, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही ज्यादा सुर्खियों में रही है। 'क्राइम पेट्रोल' फेम अनूप का नाम तब विवादों में आ गया था जब उनकी पहली पत्नी ने उन्हें एक दूसरी औरत के साथ अफेयर में रंगे हाथों पकड़ लिया।
मोबाइल बिल बना रिश्ते की तबाही की वजह
एक वक्त ऐसा आया जब अनूप की पहली पत्नी रितु को उनके बदलते व्यवहार पर शक हुआ। उन्होंने किसी जासूस की तरह अनूप का मोबाइल बिल चेक किया, और वही बिल बन गया पूरे राज़ को उजागर करने का कारण। बिल देखकर पता चला कि अनूप एक ही नंबर पर घंटों बात करते हैं, और अक्सर वीकेंड पर घर से गायब रहते हैं।
🎭 जूही बब्बर से था अफेयर, खुद एक्टर ने किया कबूल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनूप सोनी जूही बब्बर, यानी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर की बेटी के साथ रिलेशनशिप में थे। जूही उस वक्त थिएटर और फिल्मों में सक्रिय थीं। अनूप ने खुद अपनी पत्नी रितु के सामने ये कबूल किया था कि वो जूही के साथ रिश्ते में हैं और उन्होंने कई वीकेंड साथ बिताए हैं।
👨👩👧👦 "अब बच्चों की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता" – अनूप सोनी
जब रितु ने अनूप से इस बारे में पूछा, तो एक्टर ने जवाब दिया कि अब वो उनके बच्चों की जिम्मेदारी नहीं उठा पाएंगे। ये सुनकर रितु पूरी तरह टूट गईं और आखिरकार इस रिश्ते का अंत हो गया। दोनों का तलाक हो गया और कुछ वक्त बाद अनूप ने जूही बब्बर से शादी कर ली।
📺 अनूप सोनी – परदे का आदर्श चेहरा, लेकिन रियल लाइफ में विवादित रिश्ते
'बालिका वधू' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे शोज़ में काम कर चुके अनूप सोनी को दर्शकों ने संवेदनशील और ईमानदार किरदारों में देखा है। लेकिन उनकी असल जिंदगी ने कई बार लोगों को चौंकाया है। हालांकि अब अनूप और जूही खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं और इंडस्ट्री में एक्टिव भी हैं।