- Hindi News
- बालीवुड
- ऑनस्क्रीन भाई को दिल दे बैठी थीं ये हसीना, ब्रेकअप की खबर सुन मची थी हलचल, आज ऐसे बिता रही जिंदगी
ऑनस्क्रीन भाई को दिल दे बैठी थीं ये हसीना, ब्रेकअप की खबर सुन मची थी हलचल, आज ऐसे बिता रही जिंदगी
Bollywood NEWS

ऑनस्क्रीन भाई-बहन रहे कुछ स्टार्स रियल लाइम में एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। इनमें से एक कांची सिंह और रोहन मेहरा भी हैं, जिनका 5 साल बाद ही ब्रेकअप हो गया था और इस खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया था।
टीवी जगत के कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर और एक्ट्रेस का एक-दूसरे के साथ नाम जुड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। इनमें से कई को शूटिंग सेट पर ही अपना सच्चा प्यार मिल चुका है तो वहीं कुछ का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। आज हम आपको ऐसी ही एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सेट पर अपने ऑनस्क्रीन भाई से प्यार हो गया था। हम बात कर रहे हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुके कांची सिंह और रोहन मेहरा की।
जब ऑनस्क्रीन भाई-बहन बने लवर
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हिट हुए कांची सिंह और रोहन मेहरा को सेट पर प्यार हुआ था और फिर शो से बाहर निकालने के कुछ ही महीनों बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। इस शो में जहां रोहन ने हिना उर्फ अक्षरा के बेटे नक्श का किरदार निभाया, वहीं कांची ने उनकी भतीजी गायत्री उर्फ गायू का किरदार निभाया था। इस सीरियल की शूटिंग के दौरान उन्हें अपने ही कोस्टार रोहन मेहरा से प्यार हो गया था। इस शो में रोहन और कांची भाई-बहन बने थे। राजन शाही के सीरियल से अलग होने के बाद कांची सिंह और रोहन का 5 साल बाद ही ब्रेकअप हो गया था।
ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस का ऐसा है हाल
सोशल मीडिया पर कपल के फैंस के बीच हलचल तब मची जब कांची सिंह और रोहन मेहरा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। ब्रेकअप के कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि कुछ रिश्ते हर किसी के लिए नहीं बने होते हैं। इसलिए हमें दूर रहना चाहिए, लेकिन एक स्पेशल शख्स के साथ बिताया हर पल हमारे दिल में बस जाता है। एक्ट्रेस आज भी अकेले अपनी जिंदगी बिता रही है। इतने सालों में उन्हें लेकर आज तक कोई डेटिंग की खबरें सामने नहीं आई है।