- Hindi News
- बालीवुड
- ये रिश्ता…’ से रोमित राज का सफर खत्म, वीडियो शेयर कर फैंस को कहा धन्यवाद
ये रिश्ता…’ से रोमित राज का सफर खत्म, वीडियो शेयर कर फैंस को कहा धन्यवाद
Bollywood NEWS

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित पोद्दार का किरदार दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय था. उनके जाने से शो की कहानी में एक नया मोड़ आया है. अब देखना यह होगा कि शो के मेकर्स रोहित के किरदार की कमी को कैसे पूरा करते हैं.
स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित पोद्दार का किरदार निभाने वाले एक्टर रोमित राज ने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया. उनके इस फैसले से दर्शकों को काफी हैरानी हुई थी. लेकिन अब उनका आखिरी सीन टीवी पर ऑन एयर हो चुका है. अपना आखिरी सीन ऑन एयर होने के बाद रोमित ने अपने फैंस के साथ एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें ‘थैंक यू’ कहा है.
रोमित राज ने कहा, “आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर रोहित पोद्दार के रूप में मेरा सफर बहुत ही प्यारा था. मुझे बहुत अच्छे सीन परफॉर्म करने मिले और एक अभिनेता के रूप में मुझे अपने आप को चुनौती देने का मौका मिला. मैं बहुत खुश हूं कि आप लोगों ने मुझे अपने दिल में जगह दी और इतना प्यार दिया।.मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के आशीर्वाद और प्यार से मैं जल्द ही एक नया शो करूंगा. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.”
बम विस्फोट में हुई किरदार की मौत
सीरियल के हालिया एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आया, जिसमें गणगौर पूजा के दौरान बम विस्फोट हुआ और रोहित पोद्दार की मौत हो गई. इस ट्विस्ट के साथ सीरियल से रोमित राज का किरदार भी खत्म हो गया. रोहित के किरदार के खत्म होने के बाद दर्शकों के मन में कई सवाल खड़े हुए हैं. दरअसल अपने पसंदीदा एक्टर के शो छोड़ने की खबर से उनके फैंस काफी निराश हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनके किरदार को याद करते हुए भावुक पोस्ट किए हैं. वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द रोहित एक नए शो के साथ टीवी पर अपना कमबैक करें. हालांकि अब तक रोहित की तरफ से ये खुलासा नहीं किया गया है कि वो आगे टीवी ही करेंगे या ओटीटी की तरफ आगे बढ़ेंगे.