- Hindi News
- बिजनेस
- सरकारी कर्मचारियों को इस महीने मिलेगा बढ़ा हुआ DA, साथ में 3 महीने का एरियर
सरकारी कर्मचारियों को इस महीने मिलेगा बढ़ा हुआ DA, साथ में 3 महीने का एरियर
Business News

सरकारी कर्मचारियों को अप्रैल 2025 की सैलरी से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा. इसके साथ ही उनको जनवरी फरवरी मार्च 2025 का एरियर भी साथ में मिलेगा. इसका मतलब हुआ कि सैलरी के साथ आपको 3 महीने का एरियर भी मिलेगा.
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएगी. 28 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था. इस फैसले से एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. अब कर्मचारी और पेंशनर्स अपने डीए और डीआर मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
कब मिलेगा आपको डीए और एरियर
जानकारी के लिए बता दें, कि सरकारी कर्मचारियों को अप्रैल 2025 की सैलरी से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा. इसके साथ ही उनको जनवरी फरवरी मार्च 2025 का एरियर भी साथ में मिलेगा. इसका मतलब हुआ कि सैलरी के साथ आपको 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. इससे कर्मचारी की मंथली इनकम भी बढ़ जाएगी.
अप्रैल में कितनी आएगी सैलरी
आपको एक उदाहरण के तौर पर बताए तो न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए है तो हर महीने आपकी सैलरी में 360 रुपए का इजाफा हुआ होगा. जिससे कुल 1080 रुपए का एरियर भी मिलेगा. अब पेंशन की बात करें तो बेसिक पेंशन 9 हजार रुपए हर महीने 180 रुपए का इजाफा होगा, जिससे कुल 540 रुपए का आपको एरियर मिलेगा. सरकार के इस फैसले से करीब 48.6 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 66.5 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. सरकार पर इसका सालाना वित्तीय भार 6,614.04 करोड़ रुपए पड़ेगा.
अगली डीए बढ़ोतरी और 8वें वेतन आयोग
अगली डीए में बढ़ोतरी जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए लागू होगी और इसकी घोषणा अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने की उम्मीद है. इसके अलावा, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद डीए को बेसिक सैलरी में मिला दिया जाएगा. इसके कारण सैलरी स्ट्रक्चर बदल जाएगा और डीए फिर से शून्य से शुरू होगा.
अब सबकी निगाहें 8वें वेतन आयोग पर हैं, क्योंकि जल्द ही सरकार वेतन समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा भी कर सकती है. इस समिति के 15 से 18 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है. समिति की सिफारिशों के बेस्ड पर, सरकार केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और रिटायर लोगों के लिए सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी का फैसला भी करेगी.