- Hindi News
- बिजनेस
- 6 महीने में म्यूचुअल फंड भी हुए धराशई, 519 में से सिर्फ 3 ने कराई कमाई
6 महीने में म्यूचुअल फंड भी हुए धराशई, 519 में से सिर्फ 3 ने कराई कमाई
Business News

इक्विटी मार्केट में गिरावट की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले छह महीनों में 519 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में से सिर्फ तीन ने ही पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इन 3 फंड में से 2 स्कीम इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड और एक थीमैटिक फंड है.
हाल के दिनों में भारतीय शेयर बाजार में भारी और लंबे समय तक बिकवाली देखी गई, जो अक्टूबर 2024 से शुरू होकर फरवरी 2025 के अंत तक जारी रही. मार्च में जोरदार रिकवरी देखने को मिली, लेकिन यह पिछले पांच महीनों में हुए नुकसान की पूरी तरह भरपाई करने के लिए पर्याप्त नहीं थी.
मार्च में उछाल के बावजूद, पिछले छह महीनों में सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमशः 8.17 फीसदी और 8.88 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई 250 स्मॉलकैप इंडेक्स और बीएसई 150 मिडकैप इंडेक्स जैसे इंडेक्स में बिकवाली और भी ज्यादा देखने को मिली. जिनमें इसी अवधि में क्रमशः 20 फीसदी और 16 फीसदी की गिरावट आई है.
इक्विटी बाजार में गिरावट की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले छह महीनों में 519 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में से केवल तीन ने ही पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इन 3 फंडों में से 2 स्कीम्स इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड और एक थीमैटिक फंड हैं. आइए आपको भी बताते हैें कि आखिर गिरावट के इस दौर में वो कौन से तीन म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने निवेशकों को रिटर्न दिया है…
आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंटरनेशनल इक्विटी फंड
आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंटरनेशनल इक्विटी फंड एक ग्लोबल या इंटरनेशनल इक्विटी फंड है जो मुख्य रूप से भारत के बाहर की कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है. इस फंड को 1 जनवरी 2013 को लॉन्च किया गया था. जिसका बेंचमार्क एसएंडपी ग्लोबल 1200 टीआरआई है. बीते 6 महीनों ने फंड ने 2.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. फंड का एयूएम 199 करोड़ रुपए है.
मोतीलाल ओसवाल बिजनेस साइकिल फंड
मोतीलाल ओसवाल बिजनेस साइकिल फंड एक थीमैटिक इक्विटी म्यूचुअल फंड है जो बिजनेस साइकिल-बेस्ड इंवेस्टमेंट स्ट्रैटिजी को फॉलो करता है. इस फंड को 27 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया था. फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. फंड ने बीते 6 महीनों में 2.62 फीसदी रिटर्न दिया है. फंड का एयूएम 1,603 करोड़ रुपए है.
निप्पॉन इंडिया यूएस इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज फंड
निप्पॉन इंडिया यूएस इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज फंड एक इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड है. यह मुख्य रूप से अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करता है. फंड को 23 जुलाई 2015 को लॉन्च किया गया था. फंड का बेंचमार्क S&P 500 TRI है. जिसका एयूएम 725 करोड़ रुपए है. फंड ने निवेशकों को बीते 6 महीनों में 2.30 फीसदी का रिटर्न दिया है.