- Hindi News
- बिजनेस
- पीएनबी ने मनाया 131वां स्थापना दिवस, लॉन्च किए 34 नए प्रोडक्ट्स
पीएनबी ने मनाया 131वां स्थापना दिवस, लॉन्च किए 34 नए प्रोडक्ट्स
Business News

देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 12 अप्रैल को अपना 131वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर बैंक ने 34 नए बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं लॉन्च कर डिजिटल बैंकिंग, समावेशी वित्तीय सेवाओं और ग्राहक सुविधा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
नई दिल्ली के द्वारका स्थित पीएनबी मुख्यालय में आयोजित समारोह में वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सचिव एम. नागराजू, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र, बैंक के कार्यकारी निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
नए प्रोडक्ट्स में क्या है खास?
पीएनबी द्वारा शुरू किए गए नए उत्पादों में 12 ग्राहक-केंद्रित जमा योजनाएं और 10 डिजिटल बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं। इनमें वेतनभोगी, महिलाएं, किसान, एनआरआई, वरिष्ठ नागरिक और छात्र जैसे विभिन्न वर्गों के लिए विशेष खाता योजनाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं:
-
पीएनबी सैलरी सेविंग्स अकाउंट (नियो, एक्सेल, ऑप्टिमा, इम्पीरियल)
-
वुमेन पावर स्कीम (पर्ल, एमराल्ड, सॉलिटेयर)
-
किसान सेविंग फंड (हरित, समृद्धि)
-
रक्षक प्लस योजना (सुरक्षा बलों के लिए)
-
सम्मान खाता (वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनभोगियों के लिए)
डिजिटल सेवाओं में व्हाट्सएप के ज़रिए एफडी बुकिंग, पीएनबी वन बिज़ ऐप में नए फीचर्स, और ₹1 करोड़ तक का जीएसटी एक्सप्रेस लोन जैसे उत्पाद शामिल हैं।
नई सीएसआर साझेदारियां भी शुरू
पीएनबी ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 'पीएनबी प्रेरणा' के माध्यम से नई सीएसआर पहलें शुरू कीं। बैंक ने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS) और वाटर फॉर पीपल इंडिया ट्रस्ट से साझेदारी की है। साथ ही, दिल्ली के सरकारी स्कूलों को जरूरत की वस्तुएं भी प्रदान की गईं।
समारोह में पीएनबी कर्मचारियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मियांग चांग व जान्हवी श्रीमंकर के सुरों ने माहौल को संगीतमय बना दिया।