- Hindi News
- बिजनेस
- शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा
Business

शेयर बाजार में बीते सात कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला गुरुवार को थमता नजर आया। 24 अप्रैल को बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जहां सेंसेक्स 300 अंक की गिरावट के साथ 79,800 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 100 अंक फिसलकर 24,250 पर पहुंच गया।
रियल्टी शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। HUL, जोमैटो, भारती एयरटेल और ICICI बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक्स में 4% तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयरों में 3% तक की तेजी रही।
निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट देखी गई। NSE का रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.4% टूटा, जबकि ऑटो, मेटल और मीडिया सेक्टर में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि फार्मा और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने मामूली बढ़त बनाई।
वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से हालांकि पॉजिटिव संकेत देखने को मिले। 23 अप्रैल को अमेरिकी शेयर बाजारों में शानदार तेजी रही— डाउ जोन्स 420 अंक, नैस्डेक 408 अंक और S&P 500 इंडेक्स 88 अंक चढ़कर बंद हुए।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 171 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।
विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी
23 अप्रैल को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में 3,332.93 करोड़ रुपए की लिवाली की, वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,234.46 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इससे बाजार में एक हद तक स्थिरता बनी रही।
बुधवार को सातवें दिन भी थी तेजी
बुधवार, 23 अप्रैल को बाजार ने लगातार सातवें दिन तेजी दर्ज की थी। सेंसेक्स 521 अंक की छलांग लगाकर 80,116 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 162 अंक बढ़कर 24,329 पर पहुंचा। HCL टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स जैसे आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी रही।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V