- Hindi News
- बिजनेस
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में वेकोलि ने किया अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन
वित्तीय वर्ष 2024-25 में वेकोलि ने किया अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन
JAGRAN DESK
By दैनिक जागरण
On

सीएमडी जेपी द्विवेदी ने टीम वेकोलि को कार्यक्रम ‘रू-ब-रू’ के माध्यम से किया संबोधित – उपलब्धियों के लिए दी बधाई
वेकोलि ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोयला उत्पादन में अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए, अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में वेकोलि ने कोयला उत्पादन के निर्धारित 69 मिलियन टन के लक्ष्य को पार करते हुए 69.121 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है।
कोयला प्रेषण एवं ओबी निष्कासन में भी वेकोलि ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। वर्ष 2024-25 में वेकोलि ने 68.56 मिलियन टन कोयला प्रेषण तथा 370.141 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी निष्कासन किया है।
दिनांक 01.04.25 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने कार्यक्रम ‘रू-ब-रू’ के माध्यम से टीम वेकोलि के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वेकोलि ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में, कम्पनी के स्थापना-काल से अब तक का सर्वाधिक कोयला-उत्पादन किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए टीम वेकोलि को बधाई दी।

उन्होंने कहा की वेकोलि में यह उपलब्धि, कंपनी द्वारा किए गए अनेक सकारात्मक पहल का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि कमर्शियल कोल ब्लॉक की ई-नीलामी में वेकोलि ने भाग लिया तथा दहेगांव मकारधोकड़ा-IV कोल ब्लॉक को हासिल करने में सफल रहा। वेकोलि, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की पहली अनुषंगी कंपनी है, जिसने प्रतिस्पर्धात्मक बोली प्रक्रिया के माध्यम से कमर्शियल कोल ब्लॉक हासिल किया है।
उन्होंने खनन कार्य में सुरक्षा के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि कोयला खनन प्रक्रिया को अधिक कारगर एवं सुरक्षित बनाने हेतु वेकोलि द्वारा कंटीन्यूअस माइनर एवं सरफेस माइनर जैसी नई तकनीक को वृहद् तौर पर अपनाया जा रहा है। वेकोलि में 2 अतिरिक्त सरफेस माइनर तथा योजनाबद्ध अंतराल में 21 नए कन्टिन्यूयस माइनर लगाने की योजना है।
उन्होंने कहा कि कोयला प्रेषण की प्रक्रिया में गति लाने की दृष्टि से उमरेड क्षेत्र के एमकेडी-III एवं वणी क्षेत्र की मुंगोली खदान में फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा बल्लारपुर क्षेत्र की सास्ती खदान के लिए भी फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट प्रस्तावित है।
इस वर्ष कम्पनी के उत्पादन में वणी क्षेत्र का सबसे ज्यादा 15.353 मिलियन टन कोयले का योगदान रहा। इसी प्रकार उमरेड क्षेत्र का 13.177 मिलियन टन और नागपुर क्षेत्र का 11.331 मिलियन टन कोयला-उत्पादन का उल्लेखनीय योगदान रहा।
.jpeg)
कार्यक्रम ‘रू-ब-रू’ में वेकोलि मुख्यालय के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया गया तथा क्षेत्रों के उत्कृष्ट कर्मियों के नामों की घोषणा की गई। कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री आनंदजी प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) डॉ हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का वेकोलि के यू-ट्यूब चैनल से वेबकास्ट किया गया, जिससे क्षेत्रों के कर्मी गण भी इस कार्यक्रम से जुड़े।
Edited By: दैनिक जागरण
खबरें और भी हैं
छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव का शेड्यूल पेश
By दैनिक जागरण
टाप न्यूज
पक्ष में 288, विरोध में 232 वोट: 12 घंटे वार-पलटवार, रात 2 बजे लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल
Published On
By दैनिक जागरण
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हो गया है. विधेयक को 288 के मुकाबले 232 मतों से सदन की मंजूरी...
नक्सलगढ़ में 12 नए सुरक्षा कैंप स्थापित, आंध्रप्रदेश की सीमा पर अब मोर्चा तैयार
Published On
By दैनिक जागरण
छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.इसमें सुरक्षा कैंप का बड़ा योगदान है. बस्तर में 12 नए सुरक्षा...
ट्रैक्टर में ठसाठस भरे बच्चों को देख मचा हड़कंप, SP ने कार्रवाई कर दिए ये निर्देश
Published On
By दैनिक जागरण
मध्य प्रदेश में सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड ट्रैक्टरों के कारण आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं।...
छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव का शेड्यूल पेश
Published On
By दैनिक जागरण
छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
बिजनेस
03 Apr 2025 08:04:29
कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में SAVWIPL ने 43,000 से ज्यादा स्थानीय रूप से विनिर्मित गाड़ियों का निर्यात...