- Hindi News
- धर्म
- मंगलवार के उपाय: पाएं हनुमान जी की कृपा और दूर करें जीवन की हर बाधा
मंगलवार के उपाय: पाएं हनुमान जी की कृपा और दूर करें जीवन की हर बाधा
Dharm Desk

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन विशेष रूप से भगवान हनुमान को समर्पित होता है।
यह दिन शक्ति, साहस, ऊर्जा, विजय और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है। मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय—
🔸 1. हनुमान चालीसा का पाठ करें
मंगलवार को सुबह स्नान कर स्वच्छ लाल वस्त्र पहनें और हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र के सामने हनुमान चालीसा का श्रद्धापूर्वक पाठ करें। इससे भय, रोग और संकट दूर होते हैं।
🔸 2. मसूर दाल का दान
मंगलवार को मसूर की दाल, लाल वस्त्र, लाल फूल, या तांबे के बर्तन का दान करने से मंगल दोष शांत होता है और ग्रहों की बाधाएं दूर होती हैं।
🔸 3. बजरंग बाण का पाठ
यदि जीवन में बार-बार बाधाएं आ रही हैं या किसी बुरी शक्ति का प्रभाव लग रहा है तो मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करें। यह बहुत ही प्रभावशाली माना गया है।
🔸 4. लाल चंदन या सिंदूर से तिलक
हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें और थोड़ा सा सिंदूर अपने मस्तक पर लगाएं। इससे आत्मबल बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
🔸 5. बंदरों को भोजन कराएं
मंगलवार को बंदरों को चने, गुड़, केले या रोटी खिलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और शत्रु बाधाएं समाप्त होती हैं।
🔸 6. हनुमान मंदिर में नारियल अर्पित करें
मंगलवार को हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाना विशेष रूप से शुभ माना गया है। इससे कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय और कार्यों में सफलता मिलती है।
🔸 7. मंगल बीज मंत्र का जाप
मंगलवार को निम्न बीज मंत्र का 108 बार जाप करें:
🕉 ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः
यह उपाय विशेष रूप से मंगल दोष, वैवाहिक समस्याओं और रक्त संबंधी रोगों को दूर करने के लिए कारगर है।
🔸 8. सुगंधित तेल का दीपक जलाएं
मंगलवार को हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें एक-एक करके दो लौंग डालें। इससे नज़र दोष और बुरी शक्तियों का नाश होता है।
📿 इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
🛕 जय बजरंग बली!