- Hindi News
- धर्म
- शनि और गुरु अप्रैल में बदल देंगे नक्षत्र, इन राशियों को जीवन में मिलेंगी बड़ी उपलब्धियां; धनलाभ के भ...
शनि और गुरु अप्रैल में बदल देंगे नक्षत्र, इन राशियों को जीवन में मिलेंगी बड़ी उपलब्धियां; धनलाभ के भी हैं योग
Dharm Desk

शनि और गुरु अप्रैल माह में नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। कर्मफलदाता शनि और सुख वैभव के कारक गुरु का नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है।
अप्रैल के महीने में गुरु और शनि का नक्षत्र परिवर्तन करना कुछ राशियों के लिए सुखकारक रहेगा। गुरु ग्रह अप्रैल माह के दूसरे हफ्ते में 10 तारीख को रोहिणी नक्षत्र से निकलकर मृगशिरा नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। शनि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 28 तारीख को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र से निकलकर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। ज्योतिष के दो मुख्य ग्रहों का अप्रैल के महीने में नक्षत्र बदलना बेहद खास माना जा रहा है। शनि-गुरु के नक्षत्र बदलने से किन राशियों के जीवन में सुखद बदलाव आ सकते हैं आइए जानते हैं।
कर्क राशि
गुरु ग्रह वर्तमान समय में आपके लाभ भाव में विराजमान हैं। इसलिए गुरु के नक्षत्र परिवर्तन के बाद कई ऐसे अवसर आएंगे जिनसे आपको लाभ होगा। वहीं नवम भाव में विराजमान शनि के होने से सच्ची मेहनत का उचित परिणाम आपको प्राप्त हो सकता है। मई के माह में स्थितियां आपके पक्ष में होंगे और करियर क्षेत्र में आप बड़े बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। घर-परिवार के हालात को लेकर जो चिंताएं आपको परेशान कर रही थीं उनका सही समाधान आप पा सकते हैं। अपने करीबियों के लिए आप एक मार्गदर्शक की तरह इस समय काम करेंगे। नई उपलब्धियां आपको प्राप्त होंगी।
सिंह राशि
गुरु आपके कर्म भाव में हैं, नक्षत्र परिवर्तन करने के बाद आपके कर्मों का सुखद परिणाम गुरु आपको दे सकते हैं। बेरोजगार लोगों को रोजगार अप्रैल के माह में प्राप्त हो सकता है। वहीं अष्टम भाव में शनि का नक्षत्र परिवर्तन आपको जिज्ञासू बनाएगा। नई चीजों को सीखने के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। वहीं जो छात्र रिसर्च कर रहे हैं उनके कार्य को सराहना इस दौरान मिल सकती है। विद्यार्थी गुरुजनों के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। अपने पिता या पितातुल्य किसी व्यक्ति को लेकर आपके मन में अगर कोई गलतफहमी थी तो वो दूर हो सकती है।
मकर राशि
जिंदगी के एक नए पक्ष को मकर राशि के लोग खोज सकते हैं। संगीत, अभिनय या लेखने के द्वारा खुद को अभिव्यक्त करने का प्रयास आप करेंगे और ऐसा करना आपके लिए लाभदायक भी रहेगा। शनि-गुरु का नक्षत्र परिवर्तन करना आपके व्यक्तित्व में अच्छे बदलाव लेकर आ सकता है। लोगों से दूर रहकर एकांत में समय बिताना आपको पसंद आएगा। कोई दोस्त या रिश्तेदार आपका पथप्रदर्शक बन सकता है। आर्थिक रूप से आप संपन्न होंगे और आमदनी का कुछ हिस्सा लोगों की मदद में भी लगा सकते हैं। छोटे भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बिताने का आपको मौका मिलेगा।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।