- Hindi News
- धर्म
- शनि इस दिन होंगे मार्गी, कई राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत
शनि इस दिन होंगे मार्गी, कई राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत
Dharm Desk
सेहत में गिरावट से लेकर तंगी तक का करना पड़ेगा सामना
वैदिक ज्योतिष के अनुसार गोचर का संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से है. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. जब ग्रह किसी राशि में गोचर करते हैं, तो वह वक्री या मार्गी अवस्था में रहते हैं जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में वक्री या मार्गी अवस्था में राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कुछ राशियों पर नकारात्मक.
इस दिन शनिदेव बदलेंगे स्थान
सभी 12 ग्रह में नवग्रह में शनिदेव को सबसे क्रूर और शक्तिशाली ग्रह कहा जाता है. शनि देव जब वक्री अवस्था में किसी राशि में गोचर करते हैं तो राशियों पर इसका प्रभाव पड़ने से उन्हें शुभ अशुभ फल प्राप्त होता है. इसी प्रकार शनिदेव मार्गी (सीधी चाल) अवस्था में रहकर किसी राशि में गोचर करते हैं तो इस दौरान जातकों को लाभ और हानि होती हैं. न्याय के देवता शनिदेव 15 नवंबर की शाम को अपनी मूल त्रिकोणीय राशि कुंभ में मार्गी होंगे.
शनि देव की मार्गी चाल (सीधी चाल) होने से किन राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, इसकी ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के ज्योतिष पंडित शशांक शेखर शर्मा ने दी. वो कहते हैं कि शनि ग्रह 15 नवंबर की शाम 7:15 पर अपनी मूल राशि कुंभ में सीधी चाल चलेंगे. शनि ग्रह के कुंभ राशि में मार्गी होने से इसका नकारात्मक प्रभाव कर्क, सिंह, कन्या और मीन राशि के जातकों पर पड़ेगा साथ ही इस दौरान जातकों को शारीरिक समस्याएं, पैरों में दर्द या चोट लगना, स्वास्थ्य खराब रहना, आकस्मिक धन हानि और बनते हुए काम बिगड़ना आदि सभी होंगे.
कर्क राशि: कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. शनि देव अपनी राशि कुंभ में 15 नवंबर की शाम 7:15 से मार्गी हो जाएंगे. कर्क राशि से शनि देव अष्टम भाव में मार्गी होंगे. शनि ग्रह की मार्गी चाल से कर्क राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होंगी. उनके शरीर में पित्त बनना, पेट में समस्या होना, मौसम की वजह से वायरल इनफेक्शन आदि सभी समस्याओं से परेशान रहना पड़ेगा.
सिंह राशि: शनि ग्रह की मार्गी चाल का सिंह राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इससे सिंह राशि के जातकों के बनते हुए काम बिगड़ेंगे. शनि देव यहां सप्तम भाव में मार्गी होंगे तो सिंह राशि के जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्हें इस दौरान बहुत सी परेशानियों से गुजरना होगा. सिंह राशि के जातकों को धन संबंधी समस्याओं से भी परेशान रहना होगा.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को शनि देव की सीधी चाल से आकस्मिक धन खर्च का नुकसान होगा. कन्या राशि पर शनि देव की सीधी चाल से मार्गी से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होंगी. इस दौरान कन्या राशि के जातक को के पैरों में चोट लगने का खतरा और घुटनों से नीचे ज्यादा दर्द रहना आदि समस्याएं बनी रहेगी. शनिदेव की मार्गी चाल से कन्या राशि के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा.
मीन राशि: मीन राशि पर शनि देव की साढ़ेसाती चल रही है और मीन राशि से शनि देव 12वें स्थान पर मार्गी होंगे, जिससे मीन राशि के जातकों के लाभ के साथ-साथ नुकसान के योग भी बनेंगे. ज्योतिष शास्त्र में 12 वां स्थान खर्च का होता है. मीन राशि के जातकों को आकस्मिक धन खर्च का नुकसान होगा और साढ़ेसाती के नुकसान से भी इस दौरान मीन राशि के जातकों को गुजरना होगा.