- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- अभिषेक शर्मा के आउट होते ही झल्ला उठीं काव्या मारन, गुस्से पर नहीं रहा काबू
अभिषेक शर्मा के आउट होते ही झल्ला उठीं काव्या मारन, गुस्से पर नहीं रहा काबू
Sports Desk

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और निर्धारित 20 ओवर्स में टीम सिर्फ 152 रन ही बना पाई।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा सीजन में हैदराबाद की ये लगातार तीसरी हार है। गुजरात के खिलाफ मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने की वजह से को-ओनर काव्या मारन नाराज नजर आईं।
काव्या मारन ने जाहिर की नाराजगी
मैच में अभिषेक शर्मा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। उन्होंने मैच में 16 गेंदों में कुल 18 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर राहुल तेवतिया को आसान सा कैच थमा बैठे। जैसे ही अभिषेक आउट हुए सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर काव्या मारन गुस्सा नजर आईं। वीडियो देखने पर उनके चेहरे के भाव से पता चल रहा था कि वह अभिषेक के शॉट सेलेक्शन से खुश नहीं थीं। उन्होंने हाथ के इशारे अपनी नाराजगी जाहिर भी की।
अभिषेक शर्मा के बाद ईशान किशन भी जल्दी आउट हो गए और सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बल्लेबाजों के निराशजनक प्रदर्शन से काव्या मारन के सब्र का बांध टूट गया। सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त कर रही हैं। शायद वह कहना चाहती हैं कि थोड़ी देर क्रीज पर टिककर खेल लो।
बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 18 रन, ट्रेविस हेड ने 8 रन और ईशान किशन ने 17 रन बनाए। ये सभी प्लेयर्स विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के आगे इनकी एक ना चली। इसके बाद नीतिश कुमार रेड्डी (31 रन) और हेनरिक क्लासेन भी फ्लॉप रहे। निर्धारित 20 ओवर्स में पूरी टीम सिर्फ 152 रन बना सकी।
शुभमन गिल ने लगाया अर्धशतक
दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स ने अपने दम पर मैच को एकतरफा कर दिया। गिल ने 43 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। उनके अलावा सुंदर ने 49 रनों की पारी खेली और गुजरात को 7 विकेट से जीत दिलाई।