- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- कप्तान बनते ही एमएस धोनी लेंगे IPL से संन्यास! चेन्नई में होंगे रिटायर?
कप्तान बनते ही एमएस धोनी लेंगे IPL से संन्यास! चेन्नई में होंगे रिटायर?
Sports Desk

आईपीएल-2025 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के मैदान में मुकाबला होगा. इस मैच की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से संन्यास लेने जा रहे हैं?
आईपीएल 2025 में शनिवार 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिडे़गी. लगातार दो मैच हार चुकी चेन्नई की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी. शनिवार के मैच में महेंद्र सिंह धोनी टीम की कमान संभाल सकते हैं. मगर क्या ये धोनी का आईपीएल में भी आखिरी मैच होगा? अचानक धोनी के इस मुकाबले में कप्तानी करने की संभावनाओं के बाद से उनके संन्यास के कयास लगाए जाने लगे हैं. आशंका जताई जा रही है कि घरेलू दर्शकों के सामने ही आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी मैदान में उतर सकते हैं.
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी पिछले सीजन घुटने की चोट के साथ खेलते हुए दिखे थे. वह आइस पैड से लगाकर मैदान में अभ्यास करते थे. यही कारण था कि वह 17वें सीजन में सबसे निचले क्रम में बैटिंग के लिए आते थे क्योंकि उन्हें रन दौड़ने में दिक्कत होती थी. इस सीजन में भी धोनी निचले क्रम में ही बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी अपने शरीर की हेल्थ का ध्यान में रखते संन्यास ले सकते हैं.
CSK के कोच ने दिया था बड़ा बयान
इस सीजन में लगातार दो हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कुछ दिन पहले धोनी की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया था. फ्लेमिंग ने कहा था कि धोनी अब पहले की तरह पूरी लय में लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते. इसी वजह से उनका बल्लेबाजी क्रम मैच की स्थिति के अनुसार तय किया जाता है. बता दें कि RCB के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार के दौरान धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिससे फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने कड़ी आलोचना की थी.
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में वह नंबर 7 पर आए और 11 गेंदों में 16 रन बनाए. हालांकि आखिरी ओवर में आउट होने के चलते CSK को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की फिटनेस पर कहा था कि धोनी के घुटने अब पहले जैसे नहीं रहे. वह अब लगातार 10 ओवर तक तेज दौड़ते हुए बल्लेबाजी नहीं कर सकते. वह अपनी बॉडी को समझते हैं और उसी हिसाब से टीम के लिए योगदान देते हैं.
आईपीएल में धोनी का कमाल
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों में महेंद्र सिंह धोनी पहले पायदान पर हैं. वह अब तक 267 मैच खेल चुके हैं. इतना ही नहीं उनकी गिनती आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में भी होती है. चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी कप्तानी में कुल पांच बार खिताब खिताब जीता है. साल 2008 से आईपीएल खेल रहे धोनी की बैटिंग के आकंड़ों पर नजर डाले तो 39.13 की औसत से 5289 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी देखने को मिले. इस दौरान धोनी की विकेटकीपिंग भी कमाल की रही है. उन्होंने 44 स्टंप और 152 कैच भी लपके.
IPL में 100 मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया. उन्होंने अपनी बैटिंग से कई बार टीम को यादगार जीत दिलाई. धोनी की गिनती बेस्ट फिनिशर के रूप में होती है. वह कई बार इसे साबित भी कर चुके हैं. बता दें कि आईपीएल में उनके नाम 3 महारिकॉर्ड दर्ज हैं जो शायद ही कभी टूटे. माही ने आईपीएल में सर्वाधिक 226 मैचों में कप्तानी की है. उनके इस रिकॉर्ड के आसपास कोई नहीं है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जो वर्तमान में किसी भी टीम के कप्तान नहीं हैं. पहले वह मुंबई इंडियंस की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन बाद में उनसे कप्तानी लेकर हार्दिक पंड्या को थमा दी गई. रोहित ने आईपीएल में 158 मैचों में कप्तानी की है.
धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को 2023 में आखिरी बार चैंपियन बनाया था. वह आईपीएल में ट्रॉफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान हैं. जब उन्होंने सीएसके को दो साल पहले चैंपियन बनाया था तब उनकी उम्र 42 साल और 325 दिन थी. तब सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर ये कीर्तिमान बनाया था. उस समय माही ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था. इससे पहले सीएसके ने धोनी की कप्तानी में 2021 में भी चैंपियन बनी थी. उस समय धोनी की उम्र 40 साल थी जो सबसे उम्रदराज कप्तान का रिकॉर्ड था. धोनी आईपीएल में बतौर कप्तान मैच जीतने का शतक पूरा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. धोनी अपनी कप्तानी में टीम को 133 मैचों में जीत दिला चुके हैं. उन्होंने 226 मैचों में कप्तानी की जिसमें 91 में टीम को हार मिली. माही ने 2019 में बतौर कप्तान आईपीएल में 100 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था जो आज भी कायम है.