- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बारात जा रही ओमनी कार पेड़ से टकराई, एक युवक की दर्दनाक मौत, पांच घायल
बारात जा रही ओमनी कार पेड़ से टकराई, एक युवक की दर्दनाक मौत, पांच घायल
Sarguja, CG

जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना रामनगर स्थित पासन नाला के पास हुई, जब एक ओमनी कार बारात लेकर रुनियाडिह से कुंवरपुर की ओर जा रही थी।
❗ हादसा कैसे हुआ?
मिली जानकारी के अनुसार, ओमनी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
🚑 घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
🕯️ मृतक की शिनाख्त और शोक की लहर
हादसे में जिस युवक की मौत हुई है, उसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। घटना की खबर मिलते ही परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।