- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- प्रमोशन और नियुक्तियों में अनियमितता को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेताव...
प्रमोशन और नियुक्तियों में अनियमितता को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
Bemetra, cg

जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रमोशन और नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि शासन के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बावजूद नई सहायिकाओं को नियमों के विरुद्ध कार्यकर्ता पद पर नियुक्त किया गया है।
शासन आदेश के खिलाफ कार्रवाई का आरोप
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा पूर्व से कार्यरत सहायिकाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए गए थे। बावजूद इसके लंबे समय से सेवाएं दे रहीं सहायिकाओं को नजरअंदाज कर, नई नियुक्तियाँ की गईं हैं।
उन्होंने मांग की है कि—
-
ऐसी सभी नियुक्तियाँ रद्द की जाएं,
-
और भविष्य में शासन नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
चेतावनी: नहीं मानी गई मांगे तो होगा उग्र आंदोलन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती, तो वे जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगी और उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगी।
क्या बोले अधिकारी?
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है और कहा है कि संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाएगी और यदि कोई नियमविरुद्ध नियुक्ति पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।