- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- चैत्र नवरात्रि 2025: छत्तीसगढ़ में 961 मीटर चुनरी श्रद्धा यात्रा, जय माता दी का लगा जयकारा
चैत्र नवरात्रि 2025: छत्तीसगढ़ में 961 मीटर चुनरी श्रद्धा यात्रा, जय माता दी का लगा जयकारा
CG

छत्तीसगढ़ में चैत्र नवरात्रि पर शक्तिपीठों में पूजा अर्चना का दौर जारी है.
चैत्र नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ के सभी शक्तिपीठों में पूजा अर्चना जारी है. माता के लिए ज्योति कलश जलाए जा रहे हैं. बस्तर में दंतेश्वरी माता से लेकर बिलासपुर की रतनपुर मां महामाया मंदिर तक विशेष पूजाा अर्चना का दौर चल रहा है. धमतरी में मां विंध्यवासिनी से लेकर रायपुर की महामाया देवी तक भक्त पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसी कड़ी में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी देवी मां की पूजा अर्चना का दौर चल रहा है.
एमसीबी में निकाली गई चुनरी यात्रा: देवी पक्ष पर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में 961 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में दूर दूर से श्रद्धालु शामिल हुए. हर साल यह यात्रा निकाली जाती है.चुनरी यात्रा के दौरान धार्मिक आस्था की अनुपम तस्वीर देखने को मिली. धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ साथ आम श्रद्धालु भी इस यात्रा में शामिल हुए.

काली मंदिर से शुरू हुई यात्रा:इस चुनरी यात्रा की शुरुआत मनेंद्रगढ़ की काली मंदिर से हुई. श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा के साथ यात्रा नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरी. उसके बाद पूरे शहर की परिक्रमा पूरी कर यह यात्रा वापस काली मंदिर में आई. हर ओर माता रानी की स्तुति और भजन कीर्तन से माहौप पूरी तरह भक्तिमय दिखा. यह पूरी यात्रा आस्था से सराबोर दिखी.चुनरी यात्रा को दो प्रमुख मंदिरों से जोड़ने का निर्णय लिया गया.पहली बार 961 मीटर लंबी चुनरी यात्रा प्राचीन शीतला माता मंदिर से प्रारंभ हुई. काली मंदिर और शीतला मंदिर के बीच यह चुनरी यात्रा पूरी हुई.
दसवें दिन उतारी जाएगी चुनरी:इस यात्रा का विशेष आकर्षण तब बना,जब चुनरी का एक छोर शीतला माता मंदिर में और दूसरा छोर हसिया नदी तट स्थित काली माता मंदिर में बांधा गया.इस दृश्य को देख हर कोई जय माता दी का जयघोष करने लगा. इस चुनरी को दसवें दिन उतारा जाएगा. उसके बाद इस चुनरी की साड़ियां बनाकर महिलाओं को बांटी जाएगी.