- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायगढ़: नदी में नहाने गए बुजुर्ग की डूबने से मौत, रेस्क्यू के बाद मिला शव
रायगढ़: नदी में नहाने गए बुजुर्ग की डूबने से मौत, रेस्क्यू के बाद मिला शव
Raigad, CG

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां ग्राम सलिहारी निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान चतुर सिंह मांझी के रूप में हुई है, जो सोमवार दोपहर नहाने के लिए कसडोल के पीछे स्थित केलो नदी गए थे।
परिजनों के अनुसार, चतुर सिंह मांझी देर रात तक घर नहीं लौटे, जिससे परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान नदी किनारे उनके कपड़े मिले, जिससे यह आशंका और गहराने लगी कि वे नदी में डूब गए होंगे।
सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। आज सुबह कसडोल आईटीआई के पीछे नदी में उनका शव तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
प्रमुख बिंदु:
-
मृतक का नाम: चतुर सिंह मांझी (62 वर्ष)
-
गांव: सलिहारी, तमनार थाना क्षेत्र
-
स्थान: केलो नदी, कसडोल के पीछे
-
बरामदगी: आज सुबह शव मिला
-
कार्रवाई: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है। परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।