गर्मी में आगजनी की घटनाएं , बेटी की शादी के सपने आग में स्वाहा, धमतरी में दो कारें जली

Dhamtari, CG

गौरेला पेंड्रा मरवाही में आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है.वहीं धमतरी में बीती रात दो कारों में आगजनी हुई है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही के कोटमी में संचालित एक दुकान में शनिवार रात आग लग गई.दुकान की आग ने घर को भी चपेट में ले लिया.जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया.जिस घर में आग लगी वहां बेटी की शादी का सामान रखा था.जो आग के कारण जल गया.

शादी वाले घर में लगी आग : पीड़ितों के मुताबिक 4 मई को उनकी बेटी की शादी होनी थी. जिसके लिए घर वाले दहेज के साथ राशन पानी की भी व्यवस्था करके घर में रखे थे. लेकिन आग से सब कुछ जल गया. फिलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था.

धमतरी में दो कारों में आगजनी : धमतरी में दो कार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई थी. रुद्री दुलारी नगर गली नंबर 3 में रखी कारों में जबरदस्त आग लग गई थी. घटना बीती रात 2 बजे के बाद की बताई जा रही है. आसपास के लोगों ने दमकल की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन कार बुरी तरह जल चुकी है. मौके पर अग्नि शमन कर्मचारी फायरमैन अभिनव तिवारी , रोहित शिवना और चालक उमेश कौशिक आग बुझाया.

इस मामले पर रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि रुद्री दुलारी नगर गली नंबर 3 में आग लगने की सूचना मिली थी. मामले की जांच की जा रही है. आग लगने का कारण अज्ञात है. घटना रात करीब 2 बजे के बाद की है. आसपास के सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

अयोध्या से पूर्व विदिशा में 300 साल से चल रही है परंपरा, भगवान राम का होता है सूर्य तिलक

जिले में किला क्षेत्र के भीतर 300 साल पुराना राम मंदिर है. जो श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. बताया...
धर्म  मध्य प्रदेश 
अयोध्या से पूर्व विदिशा में 300 साल से चल रही है परंपरा, भगवान राम का होता है सूर्य तिलक

कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, कन्या भोज के लिए घर से निकली थी लड़की

नवमी के दिन घर से कन्या भोज में शामिल होने की बात कहकर बच्ची घर से गई थी.
छत्तीसगढ़  टॉप न्यूज़ 
कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, कन्या भोज के लिए घर से निकली थी लड़की

पिता बना बेटे का हत्यारा, वारदात के बाद की खुदकुशी

नशेड़ी पिता ने बेटे को पटक पटककर मौत के घाट उतारा.
छत्तीसगढ़ 
पिता बना बेटे का हत्यारा, वारदात के बाद की खुदकुशी

सुकन्या समृद्धि योजना से बनाएं बेटियों का भविष्य, बेटों के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश की खास स्कीम

अगर आपका बेटा छोटा है तो आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ 
सुकन्या समृद्धि योजना से बनाएं बेटियों का भविष्य, बेटों के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश की खास स्कीम
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software