- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- पिता बना बेटे का हत्यारा, वारदात के बाद की खुदकुशी
पिता बना बेटे का हत्यारा, वारदात के बाद की खुदकुशी
Dhamtari, CG

नशेड़ी पिता ने बेटे को पटक पटककर मौत के घाट उतारा.
अर्जुनी थाना इलाके के ग्राम बोड़रा में पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. मृतक बेटे की उम्र 6 साल थी. रामनवमी के दिन हुए इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बेटे की हत्या के बाद आरोपी पिता ने भी आत्महत्या कर ली. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े सबूत जमा किए हैं. पिता ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इस बात का पता पुलिस लगाने में जुटी है.
पटक पटककर बेटे की ली जान: पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी पिता ने बेटे की जान पटक पटककर ली. अर्जुनी पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता का नाम गोपेश्वर साहू था. आरोपी बेटे के साथ बोड़रा में रहता था. आरोपी गोपेश्वर साहू पूर्व में च्वॉयस सेंटर का संचालन किया करता था. पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी पिता नशे का आदि था और अक्सर नशे में धुत रहता था. नशे की वजह से उसका अक्सर पत्नी से विवाद भी होता था.
अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोड़रा गांव में पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी है. पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं. जांच जारी है. बेटे की हत्या के बाद आरोपी ने भी आत्महत्या कर ली है. जांच पूरी होने के बाद ही हम तफ्शील से इसपर बता पाएंगे: मणिशंकर चंद्रा, एएसपी, धमतरी
पत्नी के खर्चे से चलता था घर: आरोपी पिता का खर्चा भी उसकी पत्नी ही चलाती थी. नशे और पैसे को लेकर अक्सर उसका विवाद भी होता रहता था. पुलिस के मुताबिक रविवार की शाम को आरोपी गोपेश्वर साहू ने गुस्से में आकर अपने 6 साल के बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. बेटे अयांश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. बेटे की हत्या के बाद आरोपी ने भी जान दे दी.