रामनवमी की शोभा यात्रा से पहले एक्शन, धमतरी में गुंडे बदमाशों की आई शामत

Dhamtari, CG

धमतरी में रामनवमी से पहले पुलिस फोर्स ने बड़ा एक्शन चलाया है.

भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में रामनवमी पर हर्ष का माहौल है. जगह जगह रामनवमी के पर्व को लेकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. धमतरी में शोभा यात्रा को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. इस आयोजन में किसी तरह का कोई विघ्न न हो कोई खलल न पड़े, इसलिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. जिले में ऐसे गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है जो रामनवमी की जुलूस में हुडदंग मचा सकते हैं.

धमतरी पुलिस का बीएनएस के तहत एक्शन: धमतरी के कोतवाली और सायबर टीम नेअभियान चलाकर गुंडा बदमाशों की धरपकड़ की है. 15 गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई की गई है. भारतीय न्याय संहिता बीएएनएस की धारा 170,126 / 135 (3) के तहत यह एक्शन हुआ है.

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर रामनवमी की शोभायात्रा को देखते हुए यह एक्शन लिया गया है. जिससे शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रहे. बदमाशों पर नकेल कसी रहे. कोतवाली एवं सायबर की संयुक्त टीम ने गुंडे,बदमाशों पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की है- राजेश मरई, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली, धमतरी

इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई: धमतरी पुलिस ने जिन आरोपियों पर कार्रवाई की है. उनमें ये शातिर बदमाश शामिल हैं.

  1. कुणाल सिंदूर
  2. प्रिंस सिंदूर
  3. राहुल सेन्द्रे
  4. योगेश कुमार ध्रुव
  5. चंद्रशेखर उर्फ
  6. पंकज साहू
  7. रवि दीप
  8. अभिषेक सोना
  9. छोटू खान
  10. अमन नागरची
  11. प्रद्युम्न नेताम
  12. शिवा नायक
  13. आकाश उर्फ शुभम यादव
  14. सागर मंडावी

इस तरह धमतरी पुलिस ने साफ कर दिया है कि रामनवमी की शोभायात्रा में किसी तरह का व्यवधान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, कन्या भोज के लिए घर से निकली थी लड़की

नवमी के दिन घर से कन्या भोज में शामिल होने की बात कहकर बच्ची घर से गई थी.
छत्तीसगढ़  टॉप न्यूज़ 
कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, कन्या भोज के लिए घर से निकली थी लड़की

पिता बना बेटे का हत्यारा, वारदात के बाद की खुदकुशी

नशेड़ी पिता ने बेटे को पटक पटककर मौत के घाट उतारा.
छत्तीसगढ़ 
पिता बना बेटे का हत्यारा, वारदात के बाद की खुदकुशी

सुकन्या समृद्धि योजना से बनाएं बेटियों का भविष्य, बेटों के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश की खास स्कीम

अगर आपका बेटा छोटा है तो आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ 
सुकन्या समृद्धि योजना से बनाएं बेटियों का भविष्य, बेटों के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश की खास स्कीम

पीने के गंदे पानी के लिए रोज तय करते हैं मीलों का सफर, जल संकट से जुझ रहे बड़वानी के गांव

गर्मी शुरू होते ही बड़वानी के कई गांव में पानी की किल्लत हो गई है. उन्हें पानी के लिए मीलों...
मध्य प्रदेश 
पीने के गंदे पानी के लिए रोज तय करते हैं मीलों का सफर, जल संकट से जुझ रहे बड़वानी के गांव
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software