- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बस्तर पंडुम में गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, नक्सलियों की शांति वार्ता का किया स्वागत
बस्तर पंडुम में गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, नक्सलियों की शांति वार्ता का किया स्वागत
Dantewada,CG

गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.जिसमें उन्होंने नक्सलियों की शांति वार्ता का स्वागत किया है.
दंतेवाड़ा बस्तर पंडुम कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने शिरकत की.इससे पहले मां दंतेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. आपको बता दें कि बस्तर की परंपरा संस्कृति के साथ ही यहां के देसी खान-पान को सहेजने और एक मंच देने के लिए बस्तर पंडुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
गृहमंत्री ने नक्सलवाद पर दिया बयान : इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने सभी स्टाल्स का अवलोकन किया और बस्तर के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखा.इसके बाद नक्सलवाद पर कहा कि नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें वो शांति वार्ता चाहते हैं.
अगर नक्सली शांति वार्ता चाहते हैं तो हम भी उनसे बातचीत करने के लिए तैयार हैं. हमेशा से ही सरकार ने चाहा है कि नक्सलवाद खत्म हो. जिसके लिए समाज के लोगों ने अलग-अलग माध्यम से कई बार यहां प्रयास किया- विजय शर्मा, गृहमंत्री
नक्सलियों ने मीडिया के माध्यम से अपील : मीडिया के माध्यम से एक बार फिर नक्सलियों से अपील की है कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास नीति के तहत मुख्य धारा से बढ़कर नक्सली आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में जुड़कर समाज की विकास में अपना योगदान दें.
बस्तर पंडुम की खासियत क्या ?: आपको बता दें कि बस्तर के जंगलों में अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां पाई जाती है. जिससे गांव वाले आज भी अपना इलाज करते हैं. बस्तर के जंगल और पहाड़ों से मिलने वाले 160 से अधिक प्रकार के देसी कंदमूल फल, सब्जियां ही बस्तर के आदिवासी आज भी अपने शारीरिक को स्वस्थ रखने के लिए जंगल में मिलने वाले कई प्रकार के कंदमूल साथ सब्जी का प्रयोग करते हैं जिससे आदिवासी समाज के लोग स्वस्थ एवं निरोग रहते हैं.
ब्लॉक और जिला स्तर पर हो चुका है आयोजन : इससे पहले ये आयोजन ब्लॉक और जिला स्तर पर हो चुका है. अब संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर कोंडागांव और बस्तर जिले के स्टॉल लगे हैं. इस स्टॉल में देसी खान-पान से लेकर बस्तर की संस्कृति, ढोकरा आर्ट, काष्ठ आर्ट समेत कई तरह की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है.