नवा रायपुर में विकास की बड़ी सौगातें: सेमीकंडक्टर प्लांट की आधारशिला रखेंगे सीएम साय, ई-ऑटो सेवा और वाटर प्लांट का भी करेंगे शुभारंभ

Raipur, CG

छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर एक बार फिर तकनीक और विकास की दिशा में बड़ी छलांग लगाने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 अप्रैल को नवा रायपुर में कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें सेमीकंडक्टर निर्माण प्लांट की आधारशिला, ई-ऑटो पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा की शुरुआत और झरिया में अल्कलाइन वॉटर बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन प्रमुख हैं।

देश का पहला सेमीकंडक्टर चिप प्लांट छत्तीसगढ़ में

मुख्यमंत्री पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सेमीकंडक्टर प्लांट की आधारशिला रखेंगे। यह कंपनी भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप निर्माता है, जो छत्तीसगढ़ में 1143 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित कर रही है। करीब डेढ़ लाख वर्गफुट क्षेत्र में बनने वाला यह प्लांट 2030 तक 10 अरब चिप्स का उत्पादन करेगा, जिनका उपयोग टेलीकॉम, 6G/7G, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में होगा। इस परियोजना से 130 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।

आईटी कंपनियों को मिलेगा नया ठिकाना

मुख्यमंत्री नवा रायपुर स्थित वाणिज्यिक टावर में पूरी तरह फर्निश्ड ऑफिस स्पेस आईटी कंपनियों को आबंटित करेंगे। इस पहल से नवा रायपुर को भारत के नए आईटी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में गति मिलेगी। इससे लगभग 750 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इस मौके पर चयनित युवाओं को जॉइनिंग लेटर भी प्रदान किए जाएंगे।

ई-ऑटो सेवा से महिलाओं को मिलेगा रोजगार

नवा रायपुर में मुख्यमंत्री ई-ऑटो सार्वजनिक परिवहन सेवा की शुरुआत भी करेंगे। यह सेवा महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से संचालित की जाएगी, जिससे लगभग 40 महिलाओं को रोजगार मिलेगा। यह सेवा 130 किलोमीटर के दायरे में रिहायशी क्षेत्रों, कार्यालय परिसरों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ेगी।

झरिया को मिलेगा शुद्ध जल

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री झरिया में अल्कलाइन वॉटर बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना से लोगों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस बहु-आयामी कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

'जाट' फिल्म विवादों में घिरी: चर्च सीन को लेकर सनी देओल, रणदीप हुड्डा समेत पांच पर FIR दर्ज

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘जाट’ जहां एक ओर बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है, वहीं...
बालीवुड 
'जाट' फिल्म विवादों में घिरी: चर्च सीन को लेकर सनी देओल, रणदीप हुड्डा समेत पांच पर FIR दर्ज

'केसरी चैप्टर 2' से अक्षय कुमार की भावुक अपील: "फिल्म की शुरुआत मिस न करें, यही इसकी आत्मा है"

जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर बनी अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने 18 मार्च को सिनेमाघरों...
बालीवुड 
'केसरी चैप्टर 2' से अक्षय कुमार की भावुक अपील: "फिल्म की शुरुआत मिस न करें, यही इसकी आत्मा है"

सुकमा में नक्सलवाद को बड़ा झटका: 40 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दंपती भी शामिल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से शुक्रवार को एक बड़ी खबर सामने आई, जहां कुल 22 हार्डकोर नक्सलियों ने...
छत्तीसगढ़ 
सुकमा में नक्सलवाद को बड़ा झटका: 40 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दंपती भी शामिल

नेपाल में कबीरधाम के चार सितारे: अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराया तिरंगा, छत्तीसगढ़ के युवाओं की ऐतिहासिक जीत

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चार होनहार युवाओं ने नेपाल की धरती पर भारत का मान बढ़ा दिया है।
छत्तीसगढ़ 
नेपाल में कबीरधाम के चार सितारे: अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराया तिरंगा, छत्तीसगढ़ के युवाओं की ऐतिहासिक जीत
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software