- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- विधायक दीपेश साहू ने हितग्राहियों के घर पहुंचकर किया सर्वे, 'मोर दुआर – साय सरकार' अभियान में दिखाई
विधायक दीपेश साहू ने हितग्राहियों के घर पहुंचकर किया सर्वे, 'मोर दुआर – साय सरकार' अभियान में दिखाई सक्रिय भागीदारी
Bemetra, cg

'मोर दुआर – साय सरकार' अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवास प्लस 2.0 विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने ग्राम पंचायत निनवा और देवरबीजा का दौरा कर हितग्राहियों के घर जाकर खुद सर्वेक्षण में हिस्सा लिया।
विधायक साहू ने ग्राम निनवा में सुखबती साहू और देवरबीजा में सरिता यादव व समझ बाई साहू के निवास पर पहुँचकर 'आवास प्लस 2.0' मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे किया। उन्होंने लाभार्थियों को योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी। यह विशेष अभियान 30 अप्रैल तक संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सभी पात्र ग्रामीण परिवारों को पक्के आवास का लाभ देना है।
विधायक साहू ने इस अवसर पर कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने गरीबों को योजनाओं का लाभ देने में गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे कई जरूरतमंद परिवार पक्के घर से वंचित रह गए। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि एक भी पात्र परिवार बिना पक्के मकान के न रहे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 18 लाख वंचित परिवारों को लाभ प्रदान किया जा चुका है, और इस सर्वेक्षण अभियान के माध्यम से शेष पात्र लोगों तक भी योजना पहुँचाई जाएगी।
इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण और हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।