- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण, 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था
नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण, 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था
Kawardha, cg

सुरक्षाबलों की सख्त कार्रवाई और नई, बेहतर पुनर्वास नीति के तहत नक्सली संगठन के कई सदस्य आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी कड़ी में दो बड़े नक्सली, रमेश उर्फ आटम गुड्डू और उनकी पत्नी सविता उर्फ लच्छी पोयम ने कबीरधाम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। दोनों पर क्रमशः 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
नक्सली गतिविधियों में 8 साल का अनुभव
रमेश (29 वर्ष) एमएमसी जोन के प्लाटून नंबर 01, जीआरबी डिवीजन कमेटी का सक्रिय सदस्य था, जबकि उसकी पत्नी सविता (21 वर्ष) टांडा एरिया कमेटी में कार्यरत थी। दोनों पिछले 8 वर्षों से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त थे और इस दौरान दोनों ने कई मुठभेड़ों में हिस्सा लिया था।
मुठभेड़ में घायल हुआ था रमेश
साल 2019 में भोरमदेव थाना क्षेत्र के बकोदा जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान रमेश घायल हो गया था। उस समय उसके पास एक 12 बोर बंदूक और सविता के पास 8 एमएम रायफल थी। इस मुठभेड़ में रमेश के घायल होने के बाद उनका नक्सली संगठन से जुड़ा रहना और भी मुश्किल हो गया था, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने नक्सली गतिविधियों में भाग लिया।
आत्मसमर्पण के बाद मिलेगा पुनर्वास का लाभ
आत्मसमर्पण करने के बाद दोनों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह आत्मसमर्पण उन नक्सलियों के लिए एक सशक्त संदेश है जो अपनी हिंसा की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V