- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- नवा रायपुर में बनेगा NIFT कैंपस, 271 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
नवा रायपुर में बनेगा NIFT कैंपस, 271 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
RAYPUR
-(1).png)
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर दस्तक दे रहा है। नवा रायपुर अब केवल राजधानी का आधुनिक चेहरा नहीं रहेगा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी एक नया इतिहास रचने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर दस्तक दे रहा है। नवा रायपुर अब केवल राजधानी का आधुनिक चेहरा नहीं रहेगा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी एक नया इतिहास रचने जा रहा है। देश का प्रतिष्ठित फैशन संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) अब छत्तीसगढ़ की धरती पर अपने नए कैंपस की शुरुआत करेगा। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को 271 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा, जिसकी औपचारिक मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है।
राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत:
- 21.18 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण में,
- 200 करोड़ रुपये भवन निर्माण पर,
- और 50 करोड़ रुपये मशीनरी व फर्नीचर पर खर्च किए जाएंगे।
नवा रायपुर बनेगा एजुकेशन हब का नया चेहरा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस ऐलान को ‘ऐतिहासिक कदम’ बताया और कहा कि NIFT जैसे संस्थान की स्थापना से प्रदेश के छात्रों को अपने ही राज्य में विश्वस्तरीय फैशन शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि नवा रायपुर पहले से ही IIM, IIIT और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रमुख संस्थानों का केंद्र बन चुका है। अब NIFT की मौजूदगी इसे एक संपूर्ण उच्च शिक्षा हब में बदल देगी, जहाँ शिक्षा, रोजगार और नवाचार तीनों का संगम होगा।
क्या मिलेगा छात्रों को?
NIFT न केवल फैशन डिजाइन की पढ़ाई कराता है, बल्कि यहां छात्र एक्सेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, टेक्सटाइल डिजाइन, और गारमेंट टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स भी कर सकते हैं। इस संस्थान में छात्रों को न सिर्फ थ्योरी बल्कि इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स भी सिखाई जाती हैं।
- प्लेसमेंट: नामी ब्रांड्स और मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट के अवसर
- स्टार्टअप गाइडेंस: खुद का फैशन ब्रांड शुरू करने की ट्रेनिंग
- इंटरनैशनल एक्सपोजर: देश-विदेश के एक्सपर्ट्स से इंटरैक्शन
कब तक होगा निर्माण पूरा?
अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार चलता है, तो नवा रायपुर में NIFT का निर्माण कार्य अगले दो वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यह संस्थान न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे मध्य भारत के फैशन उत्साही युवाओं के लिए एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनकर उभरेगा।