- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- डॉ. अंबेडकर जयंती पर सीएम विष्णु देव साय ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा– "बाबा साहेब का जीवन बना देश
डॉ. अंबेडकर जयंती पर सीएम विष्णु देव साय ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा– "बाबा साहेब का जीवन बना देश को दिशा देने वाला प्रकाश"
Raipur, CG

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन सामाजिक समानता, न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए निरंतर संघर्ष की प्रतीक गाथा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, "संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर का योगदान भारतीय इतिहास का एक स्वर्णाक्षरी अध्याय है। उन्होंने समाज को समान अवसर, न्याय और अधिकारों का ऐसा ढांचा दिया जो आज भी हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है।"
उन्होंने आगे कहा कि "बाबा साहेब एक बहुआयामी व्यक्तित्व थे — एक प्रखर न्यायविद, उत्कृष्ट अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, बहुभाषाविद और मानव अधिकारों के सजग प्रहरी। उन्होंने अपने जीवन को कमजोर वर्गों की आवाज़ बनने और एक समतामूलक समाज की स्थापना के लिए समर्पित किया।"
मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से आह्वान किया कि हम सभी आज के दिन संकल्प लें कि "हम डॉ. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय, समानता और समावेश की दिशा में अपने प्रयास और तेज़ करेंगे। यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"