- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- हनुमान जयंती पर श्रद्धा की बयार, बेमेतरा के मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
हनुमान जयंती पर श्रद्धा की बयार, बेमेतरा के मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
Bemetra, cg

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर बेमेतरा जिले में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। जिले के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने हनुमान चालीसा, सुंदरकांड एवं विभिन्न धार्मिक स्तुति पाठों के साथ श्री हनुमान जी की आराधना की।
🛕 प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा और भंडारे का आयोजन
जिला मुख्यालय स्थित भगवान श्रीराम मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर (सिग्नल चौक), दुर्ग रोड स्थित बाबा रामदेव शिव हनुमान मंदिर सहित जिले के अन्य प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन के आयोजन किए गए। मंदिर परिसर घंटों जय श्रीराम और बजरंग बली के जयकारों से गूंजता रहा।
मंदिर समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे व प्रसाद वितरण की व्यापक व्यवस्था की गई थी। भक्तों ने पूरे श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण किया और इस दिन को पुण्यदायक बनाया।
🙏 समिति सदस्यों ने दी शुभकामनाएं
मंदिर समिति के सदस्यों और आयोजकों ने हनुमान जयंती के अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
“बजरंग बली की कृपा से सभी का जीवन सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो।”
जिलेभर में हनुमान भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर आयु वर्ग के श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे और अपने आराध्य को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।