धमतरी में बदहाल सड़क की समस्या पर हल्लाबोल, लोगों ने किया चक्काजाम

Dhamtari, CG

धमतरी में लोगों ने बदहाल सड़कों की समस्या दूर करने की मांग जिला प्रशासन से की है.

धमतरी के बोराई गांव में लोगों ने रोड के लिए चक्काजाम कर दिया. 3 घंटे तक लगातार चक्काजाम रहा. उसके बाद तहसीलदार को मौके पर पहुंचना पड़ा. तहसलीदार ने लोगों को समझाया, तब जाकर चक्काजाम खत्म करने को लेकर ग्रामीण माने.

आठ गांव के लोगों का प्रदर्शन: 8 गांव के लोगों ने चक्काजाम किया. सभी ग्रामीण मूलभूत आवश्यकताओं के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. गांवों में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मूलभूत समस्याओं से लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा लोगों को बदहाल सड़क की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.

Protest In Borai village Of Dhamtari
धमतरी के बोराई गांव में लोगों का प्रदर्शन 

ग्रामीणों ने किया श्रमदान: बोराई में सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हैं. जिस वजह से लोग ज्यादा परेशान हैं. शनिवार को यहां के ग्रामीण श्रमदान करके खराब सड़कों के गड्ढे को मुरुम और मिट्टी डालकर समतल किया. ग्रामीणों का आरोप है कि भारतमाला परियोजना में लगे बड़ी-बड़ी गाड़ियों के कारण यहां की सड़क उखड़ गई है. जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.

बोराई, लिखमा, घुटकेल एवं मैनपुर समेत आठ गांव के ग्रामीण परेशान हैं. हम सब ग्रामीण भारतमाला परियोजना के तहत चलने वाली ओवरलोड गाड़ियों से ज्यादा परेशान है. इसकी वजह से हमारे यहां की सड़कें बदहाल हो रही है. इस वजह से रोज लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं. विभाग के द्वारा गड्ढों की मरम्मत नहीं की जा रही है- मनोज साक्षी, संघर्ष समिति बोराई

ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने और सड़क मरम्मत कराने की हमारी मांग है- बीजूराम मरकाम, संघर्ष समिति, बोराई

बोराई गांव और उसके आस पास के लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे.

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, कन्या भोज के लिए घर से निकली थी लड़की

नवमी के दिन घर से कन्या भोज में शामिल होने की बात कहकर बच्ची घर से गई थी.
छत्तीसगढ़  टॉप न्यूज़ 
कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, कन्या भोज के लिए घर से निकली थी लड़की

पिता बना बेटे का हत्यारा, वारदात के बाद की खुदकुशी

नशेड़ी पिता ने बेटे को पटक पटककर मौत के घाट उतारा.
छत्तीसगढ़ 
पिता बना बेटे का हत्यारा, वारदात के बाद की खुदकुशी

सुकन्या समृद्धि योजना से बनाएं बेटियों का भविष्य, बेटों के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश की खास स्कीम

अगर आपका बेटा छोटा है तो आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ 
सुकन्या समृद्धि योजना से बनाएं बेटियों का भविष्य, बेटों के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश की खास स्कीम

पीने के गंदे पानी के लिए रोज तय करते हैं मीलों का सफर, जल संकट से जुझ रहे बड़वानी के गांव

गर्मी शुरू होते ही बड़वानी के कई गांव में पानी की किल्लत हो गई है. उन्हें पानी के लिए मीलों...
मध्य प्रदेश 
पीने के गंदे पानी के लिए रोज तय करते हैं मीलों का सफर, जल संकट से जुझ रहे बड़वानी के गांव
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software