- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बेमेतरा सुशासन तिहार में लापरवाही: दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, SDM ने जताई नाराजगी
बेमेतरा सुशासन तिहार में लापरवाही: दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, SDM ने जताई नाराजगी
Bemetra, cg

जिले में आयोजित सुशासन तिहार जैसे महत्वपूर्ण सरकारी आयोजन में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को नोटिस थमा दिया गया है। कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण रोजगार सहायक सचिव और महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक को जवाब देने के लिए कहा गया है।
SDM ने दिखाई सख्ती
बेमेतरा के अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) प्रकाश भारद्वाज ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया है कि—
"सुशासन तिहार जैसे संवेदनशील एवं जनहित से जुड़े कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ऐसी गलती फिर होने पर **सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।"
अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी
सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे, जिससे प्रशासन की तैयारियों और कार्यक्रम की गरिमा पर प्रश्नचिन्ह लगा। इससे उच्च अधिकारियों और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।
आगे क्या?
SDM द्वारा जारी नोटिस का लिखित जवाब मांगा गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अन्य अधिकारियों के लिए सख्त चेतावनी की तरह देखा जा रहा है कि जनहित और सरकारी आयोजनों में लापरवाही की कोई जगह नहीं है।