- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दो बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का खुमार: सोशल मीडिया पर हुआ इश्क, अब शादी की जिद पर अड़े दोनों प्रेम...
दो बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का खुमार: सोशल मीडिया पर हुआ इश्क, अब शादी की जिद पर अड़े दोनों प्रेमी
Korba, CG

सोशल मीडिया के ज़माने में रिश्तों की परिभाषा लगातार बदलती जा रही है। ऐसा ही एक अनोखा मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां को सोशल मीडिया पर यूपी के एक शादीशुदा युवक से प्यार हो गया। पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार और अब बात शादी की जिद तक पहुंच गई है।
चौकी में बैठकर शादी की जिद
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने थक हार कर मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई। युवती और उसका प्रेमी चौकी में ही पहुंच गए और दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने और शादी करने की जिद कर दी। महिला का पति हाथ-पांव जोड़ता रहा, यह पूछता रहा कि क्या वह उसे प्रताड़ित करता है, शराब पीता है या मारपीट करता है? लेकिन महिला ने साफ इंकार किया और बस इतना कहा –
"मैं उससे प्यार करती हूं और उसी से शादी करूंगी।"
दोनों हैं पहले से शादीशुदा
महिला की उम्र 27 वर्ष है और उसके दो बच्चे हैं। वह जिल्गा बरपाली क्षेत्र की रहने वाली है और कोरबा में उसके पति के साथ शादी के बाद से रह रही थी। वहीं, उसका प्रेमी 28 वर्षीय युवक उत्तर प्रदेश का निवासी है, जो कोरबा में ही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। दोनों की पहचान मोबाइल और सोशल मीडिया के ज़रिए हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार में और फिर शादी के सपने तक पहुंच गई।
पुलिस की कार्रवाई
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि महिला के पति द्वारा दी गई शिकायत पर धारा 155 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ रही है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
सामाजिक विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और काउंसलिंग की जरूरत होती है, क्योंकि इससे सिर्फ दो नहीं बल्कि दोनों परिवारों के कई सदस्य प्रभावित होते हैं, खासकर बच्चे।
📌 समाज में बदलते रिश्तों पर एक सवाल:
क्या सोशल मीडिया की तेजी से बदलती दुनिया में रिश्तों की स्थिरता कम होती जा रही है?