- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- स्टील प्लांट में हिंसक झड़प मामला, दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस में FIR, स्थानीय बनाम बाहरी की है लड...
स्टील प्लांट में हिंसक झड़प मामला, दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस में FIR, स्थानीय बनाम बाहरी की है लड़ाई
Balod, CG

बालोद के स्टील प्लांट में हिंसक झड़प के बाद 12 लोगों के खिलाफ बलवा की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.
राजहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हितकसा श्री जगन्नाथ स्टील एवं पैलेट प्लांट में मजदूर की मौत के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी.जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर केस रजिस्टर्ड किया है. एसपी के मुताबिक दोनों पक्षों से छह-छह लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है.जिसमें बलवा का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दरअसल मजदूर की मौत के बाद श्रमिक हड़ताल करने लगे.इसी दौरान स्थानीय लोगों को काम पर रखने की मांग कर रहे ग्रामीणों और हड़ताली श्रमिकों के बीच मारपीट हो गई.
स्थानीय लोगों की भर्ती की मांग : ग्रामीण प्लांट में स्थानीय लोगों भर्ती की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन ने बाहरी राज्यों से कर्मचारियों की भर्ती की है.स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मजदूरों ने पहले हमारे लोगों पर हमला किया था. हमें अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा करना पड़ा. वहीं आरोप लगाया कि ये मजदूर लगातार हड़ताल करके गांव का माहौल खराब कर रहे थे. इसलिए ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी.
हड़ताल कर रहे श्रमिकों ने मांगा मुआवजा : वहीं हड़ताल कर रहे मजदूरों का कहना है कि हमारे साथी की मौत हुई, लेकिन कंपनी ने कोई मुआवजा नहीं दिया. हमारी मांगें नहीं सुनी जा रही हैं. ग्रामीणों ने बिना कारण हम पर हमला किया. हमें न्याय चाहिए. आपको बता दें कि प्लांट में 50 फीट की ऊंचाई से एक मजदूर नीचे गिरा था.जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक मजदूर का नाम श्रवण चौहान उम्र 42 वर्ष बिहार का रहने वाला है. मृतक का शव गृहग्राम ले जाया गया है.इस मामले में पुलिस ने दोनों का पक्ष सुनकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है


पूरे मामले में शांति स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. पूरा मामला स्थानीय मजदूरों को काम पर ना रखने से जुड़ा हुआ है. जब प्लांट की स्थापना हुई थी तो वहां पर दर्जन भर गांव के लोगों की बैठक में जनसुनवाई में कंपनी ने इस बात को माना था कि स्थानीय मजदूरों को काम पर रखा जाएगा. आरोप है कि प्लांट अब खुल चुका है. यहां पर बाहर के मजदूरों को काम में रखा जा रहा है - एसआर भगत, पुलिस अधीक्षक
हिंसक हो चुका था विवाद ,फोर्स ने संभाला : आपको बता दें कि पूरे मामले में अब फोर्स ने स्थिति को संभाला है.फिलहाल पुलिस ग्रामीणों के आरोप और प्रबंधन के बयान के आधार पर जांच कर रही है.