- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नेशनल हेराल्ड केस पर एमपी में गरमाई सियासत: कांग्रेस का भाजपा पर तीखा हमला, गांधी परिवार के समर्थन म...
नेशनल हेराल्ड केस पर एमपी में गरमाई सियासत: कांग्रेस का भाजपा पर तीखा हमला, गांधी परिवार के समर्थन में उतरी पूरी पार्टी
BHOPAL, MP

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताज़ा कार्रवाई ने मध्य प्रदेश की सियासत को भी गर्मा दिया है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। पार्टी ने सोमवार को दोपहर 2 बजे सभी जिलों और तहसील मुख्यालयों में प्रमुख सरकारी कार्यालयों के सामने धरना देने का ऐलान किया है। राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
कमलनाथ का वार: "गांधी परिवार झुकना नहीं जानता"
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा—
"आग में तपकर सोना और भी निखरता है। जिस आग में भाजपा गांधी परिवार को जलाना चाहती है, उसी से उनका व्यक्तित्व और मजबूत होकर सामने आएगा।"
कमलनाथ ने दावा किया कि भाजपा सरकार एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत गांधी परिवार की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस कभी झुकी है, न झुकेगी। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी आपातकाल के दौरान जेल भेजा गया था, पर उन्होंने हार नहीं मानी। राजीव गांधी पर भी दुष्प्रचार हुआ, लेकिन अंततः वे बेदाग़ निकले। अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी वही कहानी दोहराई जा रही है।
दिग्विजय सिंह का आरोप: "ईडी-सीबीआई बन गए हैं भाजपा के राजनीतिक हथियार"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा और आरएसएस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा—
"नेहरू-गांधी परिवार ने कभी अपने लिए संपत्ति अर्जित नहीं की। उन्होंने अपनी हर पूंजी देश को समर्पित की है।"
दिग्विजय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए कर रही है। उन्होंने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में किसी भी गांधी परिवार के सदस्य ने निजी लाभ नहीं उठाया है। यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है ही नहीं, बल्कि एक राजनीतिक उत्पीड़न का उदाहरण है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे दोपहर 2 बजे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें और अगर मौजूद नहीं हो सकते, तो डिजिटल माध्यम से अपना विरोध दर्ज करें।
जीतू पटवारी का तंज: "मोदी सरकार अघोषित इमरजेंसी का संकेत दे रही है"
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा—
"36 नेताओं पर ईडी की कार्रवाई हुई और उनमें से 70% भाजपा में शामिल हो गए। यह ईडी नहीं, बीजेपी की भर्ती एजेंसी बन गई है।"
पटवारी ने कहा कि सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है, फिर भी उनके साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस केस के सहारे राजनीतिक चंदा इकट्ठा कर रही है, जबकि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अब तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है।
पटवारी ने यह भी कहा कि भाजपा के हर जिले में करोड़ों के दफ्तर बन गए, जबकि कांग्रेस की स्थिति सबके सामने है। उन्होंने प्रदेश में जल्द ही पदयात्रा निकालने की घोषणा की और कहा कि गुना और महू जैसी घटनाएं भाजपा सरकार की विफलता का प्रमाण हैं।
"हम देश में शांति और भाईचारे का माहौल चाहते हैं, नफरत की राजनीति नहीं। हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई – सब भाई-भाई हैं, यही संविधान की भावना है।"