- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- आज मनाया जाएगा भाजपा स्थापना दिवस...CM डॉ. मोहन यादव मां शारदा के करेंगे दर्शन
आज मनाया जाएगा भाजपा स्थापना दिवस...CM डॉ. मोहन यादव मां शारदा के करेंगे दर्शन
BHOPAL, MP

आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का स्थापना दिवस है. इस अवसर पर पार्टी द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें 65 हजार 14 बूथों पर सम्मेलन आयोजित होंगे. कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाकर इस दिन को विशेष रूप से मनाएंगे.
पार्टी के प्राथमिक सदस्यों को संगठनात्मक विस्तार के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही इस दिन को और भी खास बनाने के लिए मिठाई बांटी जाएगी. वर्तमान में प्रदेश में बीजेपी के कुल एक करोड़ 75 लाख कार्यकर्ता हैं, जिनमें से एक लाख से अधिक सक्रिय सदस्य हैं.
इसके अलावा 7 से 12 अगस्त तक ‘गांव चलो, बस्ती चलो’ अभियान भी चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य पार्टी के विचारों और कार्यों को गांवों और बस्तियों तक पहुंचाना है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को मैहर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम मां शारदा के दर्शन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही जिले के विभागों के नए भवनों का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा से मैहर आएंगे. स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चित्रकूट से शाम को सड़क मार्ग से रीवा जाएंगे. जहां वो विमान के जरिए भोपाल रवाना होंगे.