- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में श्रद्धांजलि सभा और प्रदर्शन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा – आतंकवाद नहीं होगा बर्दाश्त
भोपाल में श्रद्धांजलि सभा और प्रदर्शन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा – आतंकवाद नहीं होगा बर्दाश्त
BHOPAL, MP

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इस घटना ने आमजन से लेकर राजनीतिक संगठनों तक को झकझोर दिया है। देशभर में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के बैनर तले प्रदर्शन किए जा रहे हैं और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता प्रकांत तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और केंडल जलाकर उन्हें नमन किया।
प्रकांत तिवारी ने इस मौके पर कहा, “आतंकवाद किसी भी रूप में मानवता के लिए एक अभिशाप है। देश की अखंडता और शांति को तोड़ने वाली ऐसी कायराना घटनाओं का हम कड़ा विरोध करते हैं। शहीद हुए नागरिकों को हम श्रद्धा से नमन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।”
स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने भी इस मौके पर गहरा दुख जताते हुए आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाने की अपील की।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V