- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर: पंजाब नेशनल बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सियागंज ब्रांच में मचा हड़कंप
इंदौर: पंजाब नेशनल बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सियागंज ब्रांच में मचा हड़कंप
INDORE, MP

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सियागंज इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा को गुरुवार सुबह एक ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जैसे ही बैंक अधिकारियों को इस धमकी भरा मेल मिला, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDS) की टीम मौके पर पहुंची और पूरे बैंक परिसर को घेरकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
सघन जांच के बाद नहीं मिला कोई विस्फोटक
पुलिस और BDS टीम ने बैंक के अंदर और आसपास के इलाकों की गहनता से तलाशी ली, लेकिन किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। जांच के बाद पुलिस और बैंक प्रबंधन ने राहत की सांस ली, हालांकि इस पूरे घटनाक्रम ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों के बीच दहशत का माहौल जरूर बना दिया।
ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी साइबर टीम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी भरा ईमेल पंजाब नेशनल बैंक की सीबीबी सियागंज शाखा को भेजा गया था, जिसमें स्पष्ट रूप से ब्रांच को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मेल किसने, कहां से और किस उद्देश्य से भेजा। प्रारंभिक जांच में ईमेल फर्जी प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेकर हर पहलू की जांच कर रही है।
सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस सतर्क
कोतवाली थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। साथ ही, बैंक परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि साइबर टीम मेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान के लिए तकनीकी जांच में जुटी है।
इस घटना ने एक बार फिर बैंक और अन्य सार्वजनिक संस्थानों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस धमकी के पीछे है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।