- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- चार बच्चों की किलकारी से गूंजा अस्पताल: एक साथ दो बेटे और दो बेटियों का जन्म, मां और बच्चे स्वस्थ
चार बच्चों की किलकारी से गूंजा अस्पताल: एक साथ दो बेटे और दो बेटियों का जन्म, मां और बच्चे स्वस्थ
BHOPAL, MP

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित डॉ. कैलाशनाथ काटजू सिविल अस्पताल में बुधवार को एक अनोखा और बेहद खास मामला सामने आया।
यहां एक महिला ने सिजेरियन डिलीवरी के जरिए एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। खास बात यह रही कि नवजातों में दो लड़के और दो लड़कियां हैं — यानी घर में खुशियों का चौगुना तोहफा।
हाई रिस्क केस था, फिर भी ऑपरेशन पूरी तरह सफल
अस्पताल की प्रभारी अधीक्षक डॉ. स्मिता सक्सेना ने बताया कि यह केस हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की कैटेगरी में था। लेकिन अस्पताल की गायनिक और नवजात शिशु विशेषज्ञों की टीम ने बेहतरीन योजना बनाकर यह सफल ऑपरेशन किया। चारों नवजातों का वजन 800 ग्राम से 1 किलो के बीच है। उन्हें नियोनेटल ICU में निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो कुछ दिनों में सभी को डिस्चार्ज किया जा सकता है।
1 लाख प्रेग्नेंसी में 1-2 बार ही होती है ऐसी स्थिति
विशेषज्ञों के मुताबिक, एक साथ चार बच्चों का जन्म होना एक दुर्लभ परिस्थिति है। ऐसी स्थिति 1 लाख में से केवल 1-2 प्रेग्नेंसी में ही देखने को मिलती है। इसलिए मेडिकल साइंस के नजरिए से भी यह केस बहुत खास माना जा रहा है। टीम ने पूरे ऑपरेशन को संवेदनशीलता और सटीकता के साथ हैंडल किया।
परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं
इस अनोखे प्रसव के बाद महिला के परिवार और रिश्तेदारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अस्पताल परिसर में जश्न का माहौल बन गया। चार बच्चों की एक साथ किलकारी ने न सिर्फ मां के जीवन में, बल्कि पूरे अस्पताल स्टाफ के दिल में खास जगह बना दी।
डॉक्टर्स और स्टाफ की मेहनत को सलाम
डॉ. स्मिता सक्सेना और उनकी टीम को इस सफल ऑपरेशन के लिए सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय से शुभकामनाएं और सराहना मिल रही है।