- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश में 4303 करोड़ की 4 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी
केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश में 4303 करोड़ की 4 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी
BHOPAL, MP

केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है. इसकी जानकारी केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर दी है. केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश में 4303 करोड़ की 4 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन 4 प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश में 102 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा. इससे सागर, भोपाल, मुरैना, ग्वालियर, सीहोर और विदिशा जिले को फायदा मिलेगा. इन परियोजनाओं के तहत भोपाल-कानपुर कॉरिडोर में विदिशा और सागर की सड़कों का निर्माण वहीं भोपाल के संदलपुर नसरूल्लागंज बाईपास का निर्माण होगा.
इन 4 परियोजनाओं से मिलेगा फायदा
केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भोपाल जिले में संदलपुर से नसरूल्लागंज बाईपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग 146 बी के 43.200 किलोमीटर लंबाई के सेक्शन को 4 लेन बनाने के लिए 1535.66 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. इस खंड के बनने से राष्ट्रीय राजमार्ग 46, राष्ट्रीय राजमार्ग 47 और राष्ट्रीय राजमार्ग 45 इन तीनों राजमार्गों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. इस खंड के बनने से ट्रैफिक का दबाव बेहतर होगा. इस खंड को पेव्ड शोल्डर सहित 4 लेन तक चौड़ा किया जाएगा. इसके बनने से यातायात और माल ढुलाई बेहतर होगी और यात्रा के समय में कमी आएगी.
विदिशा-सागर के बीच बनेगी सड़क
केन्द्रीय मंत्री ने ट्विट कर जानकारी दी कि मध्य प्रदेश के विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग 146 के 10.079 किलोमीटर हिस्से को 4 लेन का बनाया जाएगा. इसके लिए 731.36 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. यह परियोजना भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत बनाई जा रही है. इसके तहत राहतगढ़ शहर को बाईपास करके ट्रैफिक को सुगम बनाया जाएगा. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 और राष्ट्रीय राजमार्ग 346 को कनेक्टिविटी मिलेगी.
सागर के लिए 688.31 करोड़ की मंजूरी
मध्य प्रदेश के सागर जिले में राष्टीय राजमार्ग 146 पर 20.193 किलोमीटर लंबे बाईपास को मंजूरी दी गई है. यह बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 146 पर लहदरा गांव जंक्शन से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बेरखेड़ी गुरू गांव जंक्शन तक ग्रानफील्ड 4 लेन का बनाया जाएगा. इसके लिए 688.31 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई है. इसके बनने से राष्ट्रीय राजमार्ग 146 शहरी बस्तियों और अत्यधिक भीड़भाड वाले क्षेत्रों से नहीं गुजरना होगा और ट्रेफिक जाम की स्थिति नहीं बनेगी.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किलोमीटर लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड 4 लेन का बाईपास बनाया जाएगा. इसके लिए 1347.6 करोड़ की लागत के साथ परियोजना को मंजूरी दे दी गई है. यह परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले और इस बीच पड़ने वाले दूसरे ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी. इसके बनने से यात्रा के समय में कमी आएगी, साथ ही यातायात और माल ढुलाई की स्थिति में सुधार होगा.