- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छिंदवाड़ा पुलिस को उड़ीसा के फरार गांजा तस्कर को पकड़ने में मिली सफलता
छिंदवाड़ा पुलिस को उड़ीसा के फरार गांजा तस्कर को पकड़ने में मिली सफलता
Chindwada, MP

छिन्दवाड़ा पुलिस को उड़ीसा के फरार गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है इस तस्कर से 44 किलो गांजा कोतवाली पुलिस द्वारा जप्त किया गया था।इसके साथ के 6 आरोपियो को भी गिरफ्तार किया गया था।
मामले का प्रमुख आरोपी किशन सिंग सिद्धू ने पुलिस को बताया कि जप्तसुदा 44 किलो गांजा उडीसा के जिला कालाहाण्डी का रहने वाला आदम सुना से खरीदा था, जिला कालाहाण्डी अति नकसली प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद भी आरोपी आदम सुना को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक अजय पाण्ड़े के माध्यम से पुलिस उप महा निर्देशक से उडीसा राज्य जाने की अनुमति प्राप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा ने पर थाना कोतवाली छिन्दवाडा के प्रभारी उमेश कुमार गोल्हानी द्वारा टीम गठित करते हुए भेजी गई थी।
टीम के द्वारा आरोपी आदम सुना की तलाश जिला कालाहाण्डी मे लगातार 04-05 दिन अलग अलग स्थानो पर दबिस देने के उपरांत तलनुआ गाँव मणीकेरा थाना एम. रामपुर उडीसा आरोपी आदम सुना को पकडा जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया एवं इसका एक अन्य साथी किशन सिह सिद्धू उर्फ पाजी जो वर्तमान मे जिला जेल छिन्दवाडा मे बंद है.
आरोपी आदम सुना ने बताया कि उसके घर के आसपास जंगल क्षेत्र होने से गांजा यहा पर अधिक मात्रा मे होता है यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से उडिसा शासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही होना बताया , जंगल से गांजा के एकत्रित कर लाभ कमाने के लिये अन्य राज्य मे बेचना स्वीकार किया, चुंकि नकसलाईड प्रभावित क्षेत्र होने से आरोपी स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर अपने स्टाफ के साथ पुलिस छिन्दवाड़ा पहुँची.