- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- CM ने नर्मदापुरम में की वृक्षों की पूजा-अर्चना, कहा-विकसित होगा नर्मदा परिक्रमा पथ
CM ने नर्मदापुरम में की वृक्षों की पूजा-अर्चना, कहा-विकसित होगा नर्मदा परिक्रमा पथ
Narmadapuram, MP

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नर्मदापुरम पहुंचे. यहां उन्होंने दादा गुरुजी भैया जी महाराज के स्थल पर पहुंचकर पूजन पाठ किया.
रामनवमी के दिन प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव रविवार को नर्मदापुरम पहुंचे. दादा गुरुजी भैया जी महाराज के स्थल पर पहुंचकर उन्होंने पूजन पाठ किया. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "मध्य प्रदेश सरकार गंगाजल संवर्धन अभियान चला रहा है, इसी के तहत वृक्ष देवताओं का पूजन किया. 11 साल भगवान राम ने चित्रकूट में वनवास किया वहां जाने वाला हूं." उन्होंने बताया कि "उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के मंदाकिनी के किनारे आज 21 लाख दीपक लगाएं जायेंगे. आज ही चित्रकूट का गौरव दिवस है."
'विकसित किया जा रहा चित्रकूट धाम'
सीएम मोहन यादव ने कहा कि "आज रामनवमी का अवसर है. मैं नर्मदापुरम आया हूं, यहां पर वृक्ष देवताओं की पूजा की. दादा गुरु से आशीर्वाद लिया और हम सभी आध्यात्म के मार्गदर्शन में हमारे सारे तीर्थ बहुत अच्छे हैं. इसलिए मैं यहां से मैहर की शारदा माता के दर्शन के लिए मैहर जा रहा हूं. वहां से चित्रकूट जहां भगवान राम ने 11 वर्ष से वनवास काल में मध्य प्रदेश में समय गुजारा है. हम सबके लिए चित्रकूट धाम विकसित किया जा रहा है. नर्मदा परिक्रमा पथ को भी विकसित किया जाएगा."

मां मंदाकिनी नदी की सांयकाल की आरती में शामिल होने वाला हूं. जहां मंदाकिनी के दोनों किनारे पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों तरफ के जिलों में 21 लाख दीपक जलाकर राम नवमी मानने का निर्णय किया है. आज चित्रकूट का गौरव दिवस भी है. मेरी ओर से सभी प्रदेश, देश वासियों को बधाई."