- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दलितों पर हमले को लेकर 15 को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस,पटवारी ने की रिपोलिंग की मांग,फर्जी वोटिंग का आ...
दलितों पर हमले को लेकर 15 को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस,पटवारी ने की रिपोलिंग की मांग,फर्जी वोटिंग का आरोप
Bhopal, MP
पीसीसी चीफ ने कहा है कि बाबा साहब की मूर्ति को तोड़ा गया है, दलितों के घरों में आग लगा दी गई। कांग्रेस पार्टी दलितों पर हमले को लेकर 15 नवंबर को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी। उपचुनाव में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए रिपोलिंग की मांग की है।
मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बीजेपी को जमकर घेरा। उन्होंने विजयपुर में 37 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने श्योपुर में दलितों के घरों में आग लगाने का वीडियो जारी कर कहा कि हमले को लेकर 15 नवंबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जाएगा।
जीतू पटवारी ने कहा कि बाबा साहब की मूर्ति को तोड़ा गया है। दलितों के घरों में आग लगा दी गई। उन्होने मीडियम मेंनदलितों के घरों में आग लगाने का वीडियो भी जारी किया है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलितों पर हमले को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी। 15 नवंबर को कांग्रेस का राज्य स्तरीय प्रदर्शन होगा। ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विजयपुर उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर पार्टी आंदोलन कर स्थानीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगी। पटवारी ने कहा कि बीजेपी के नए भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में नेताओं की मंडी लगती है। जो वादे किए वो आज तक पूरे नहीं हुए। चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 100 शिकायतें की। सरकारी कर्मचारियों को भाजपा का एजेंट बनाया गया। हमने श्योपुर कलेक्टर को लेकर शिकायत की थी। पहले ही कहा था कि राजस्थान से गुंडे आएंगे और आए भी। सरकार खुद कह रही थी कि जो करना है करें, सब निपट लेंगे.
आदिवासी गांव में प्रशासन ने नहीं बांटी पर्ची
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आगे कहा कि विजयपुर में आदिवासियों पर हमला हुआ। 37 गांवों में आतंक मचाया गया। आदिवासी गांव में प्रशासन ने पर्ची नहीं बांटी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बुधनी में बूथ पर बैठाया गया। बीजेपी पागल हाथी की तरह है। स्थानीय शासन में बीजेपी के लिए वहां पर काम किया। उन्होंने भाजपा पर फर्जी वोट डालने का भी आरोप लगाया।
महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर पटवारी
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रेसवार्ता के बाद महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर निकल गए हैं। जहां वे नागपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। पीसीसी चीफ शाम 4 बजे नागपुर पहुंचेंगे। शाम 7 बजे नागपुर की साउथ वेस्ट विधानसभा में आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रात 8 बजे नागपुर सेंट्रल विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी बंटी शेलके के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे.