- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सीसीटीवी में कैद 'कूल' चोर, कोल्ड ड्रिंक पीते हुए उड़ाया सामान और नकदी
सीसीटीवी में कैद 'कूल' चोर, कोल्ड ड्रिंक पीते हुए उड़ाया सामान और नकदी
Sahdol, MP

शहर में एक बेहद अजीब और हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने चोरी से पहले 'एनर्जी चार्ज' करने के लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतलें गटक लीं।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां शातिर चोरों ने गंज रोड सब्ज़ी मंडी स्थित तीन दुकानों को निशाना बनाया। चोर अनिल किराना स्टोर्स, आदर्श किराना स्टोर्स और लाल सांई कलेक्शन क्लॉथ स्टोर में घुसे और पहले इत्मीनान से कोल्ड ड्रिंक्स पीं, फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
प्लानिंग के साथ पहुंचे चोर
सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि चोरों को किसी बात की कोई जल्दी नहीं थी। उन्होंने छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किया और सबसे पहले कोल्ड ड्रिंक की बोतलें निकालीं। फिर पूरी तसल्ली से कोल्ड ड्रिंक पीते हुए नकदी और सामान पार कर दिया। इस पूरी वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या-क्या हुआ चोरी?
-
किराना स्टोर्स से: नकदी और जरूरी किराना सामान
-
कपड़ा स्टोर से: कैश, कपड़े और कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम
पुलिस और फॉरेंसिक टीम सक्रिय
पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि फिंगरप्रिंट व अन्य सबूत जुटाए जा सकें।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
दुकानदारों में रोष, रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि चोर अब निडर होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।