- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में आज सहकारिता सम्मेलन, बिजली कटौती और शहर के अन्य अपडेट्स पर एक नजर
भोपाल में आज सहकारिता सम्मेलन, बिजली कटौती और शहर के अन्य अपडेट्स पर एक नजर
BHOPAL, MP

राजधानी भोपाल में आज का दिन कई मायनों में खास है। जहां एक ओर राष्ट्रीय स्तर का सहकारिता सम्मेलन आयोजित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर के नागरिकों को ट्रैफिक डायवर्जन और बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं आज भोपाल में कहां-क्या हो रहा है:
सहकारिता सम्मेलन: अमित शाह और मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
रवीन्द्र भवन में आज दोपहर 2 बजे से सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसकी अध्यक्षता करेंगे।
सम्मेलन में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, पशुपालन मंत्री लखन पटेल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) और मप्र दुग्ध संघ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
दुग्ध क्षेत्र में बड़ा समझौता: 1447 करोड़ की परियोजना
कार्यक्रम के दौरान मप्र दुग्ध संघ और NDDB के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा छह दुग्ध संघों के साथ भी अलग-अलग करार किए जाएंगे।
-
अगले 5 वर्षों के लिए यह साझेदारी होगी।
-
सांची ब्रांड का नाम नहीं बदलेगा, पर संचालन अब NDDB करेगा।
-
दुग्ध उत्पादन क्षमता 10 लाख लीटर से बढ़कर 20 लाख लीटर प्रतिदिन की जाएगी।
-
6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार दुग्ध सहकारी समितियां बनाई जाएंगी।
आज इन सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया है।
इन मार्गों से बचें या वैकल्पिक रास्ता अपनाएं:
-
वीआईपी रोड से रोशनपुरा तक
-
लालघाटी, रोशनपुरा, पॉलिटेक्निक चौराहा
-
स्टेट हैंगर से रविन्द्र भवन तक के रूट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू
गर्मियों के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों और हनुमान जयंती को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 16 जोड़ी विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इससे यात्रियों को सीटें मिलने में सुविधा होगी।
आज 35 इलाकों में बिजली कटौती
बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते भोपाल के करीब 35 क्षेत्रों में 2 से 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नागरिकों को मोबाइल चार्जिंग, इनवर्टर बैकअप और पानी स्टोरेज की तैयारी पहले से करने की सलाह दी गई है।
बाग उत्सव 2025: पारंपरिक कला का सुंदर प्रदर्शन
भोपाल के गौहर महल (VIP रोड) पर चल रहा "बाग उत्सव" 20 अप्रैल तक चलेगा।
समय: दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक
क्या मिलेगा:
-
बाग प्रिंट के सूट, साड़ियाँ, ड्रेस मटेरियल
-
स्टोल, बैडशीट्स और पारंपरिक वस्त्रों की प्रदर्शनी
भोपाल में आज का दिन व्यस्त और उत्साहजनक है। अगर आप शहर में बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो ट्रैफिक और बिजली के अपडेट को ध्यान में रखें।