- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दैनिक जागरण भोपाल पहुंचा मुंबई से छात्रों का दल, समझीं मार्केट रिसर्च की बारिकियां
दैनिक जागरण भोपाल पहुंचा मुंबई से छात्रों का दल, समझीं मार्केट रिसर्च की बारिकियां
BHOPAL, MP
दैनिक जागरण भोपाल स्थित दफ्तर पहुंचकर मुंबई के छात्रों ने मार्केट रिसर्च पर काम किया।
यूनिवर्सल एआई यूनिवर्सिटी मुंबई के छात्र शोभित शुक्ला, सौरभ तिवारी साहिल शिंपी, रितिक जैन और शिवानी यादव सी मेम्स प्रोजेक्ट के तहत मुंबई से भोपाल पहुंचे। भोपाल में पांच दिनों तक दैनिक जागरण के बैनर तले मार्केटिंग पर रिसर्च किया।
जागरण के लिए छात्रों ने किया मार्केट रिसर्च
मार्केट रिसर्च के अंतर्गत छात्रों ने इस दिशा में भी काम किया कि मध्य प्रदेश में जागरण को अपनी डिजीटल सर्विसेस बाजार में फैलाने के लिए सबसे पहले किस विस्तृत आंकड़े या डाटा इकट्ठा करने की जरूरत है। इसके लिए स्टूडेंट्स ने भोपाल के अलग-अलग एरियों में पहुंचकर हर उम्र के लोगों से बातचीत की और बातचीत के अंश जागरण प्रबंधन से साझा किये।
जागरण ने सिखाया मार्केट रिसर्च कैसे करें
दैनिक जागरण भोपाल के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने छात्रों को बताया कि कोई भी इंसान अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने स्टार्टअप की शुरुआत में बिना पैसे दिए मार्केट रिसर्च करा सकता है] शर्मा ने कहा कि मार्केट रिसर्च इसलिए की जाती है क्योंकि कई बार लोगों को या फिर बिजनेस मैन को अपने मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती यही कारण है कि कई लोगों को भविष्य में होने वाले उनके व्यापार के फायदे और नुकसान का सही अंदाजा नहीं लग पाता। पीआरओ प्रदीप शर्मा ने छात्रों को बताया कि शुरू में कोशिश करें की आप खुद मार्केट में जाकर रिसर्च करें जिससे आपको मार्केट का अनुभव हो सके।
कैसे करें ऑनलाइन मार्केट रिसर्च ?
Dainikjagranmpcg.com के ब्यूरो कॉर्डिनेटर देवेन्द्र पटेल ने छात्रों को बताया कि मार्केट रिसर्च के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन
है इंटरनेट। आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस की तरह ही ऑनलाइन मार्केट काफी प्रसिद्ध है। यही कारण है कि किसी बिजनेस को शुरू करने वाले लोगों को मार्केटिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में जानकारी हासिल करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।